मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पत्रकारिता की पढ़ाई कराने वाली देश की बड़ी यूनिवर्सिटी में शामिल माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति केजी सुरेश का अनोखा अंदाज सामने आया है। वे एक फिल्मी गाने पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं जिसका वीडियो वायरल हुआ तो अब जमकर आलोचना हो रही है।
भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति केजी सुरेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं की एक पार्टी का बताया जा रहा है। इस पार्टी में छात्र-छात्राएं फिल्मी गानों पर मस्ती कर रहे थे। ये पार्टी विश्वविद्यालय के फाइनल ईयर के स्टूडेंट की विदाई की बताई जा रही है जिसमें कुलपति भी छात्र-छात्राओं के साथ डांस करते नजर आए।
इंग्लिश ठुमके….देशी ब्वॉय पर कमर मटाई
कुलपति केजी सुरेश ने जब पार्टी में छात्र-छात्राओं के साथ डांस किया तो उस समय फिल्मी गाना इंग्लिश ठुमके…देशी ब्वॉय गाना बज रहा था। इस गाने पर कुलपति ने जब छात्र-छात्राओं के साथ ठुमके लगाए तो लोगों ने अपने मोबाइल में इसे कैद कर लिया और आज यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कुलपति के इस डांस को लेकर काफी आलोचना हो रही है लेकिन कुछ लोगों को कुलपति के डांस पर कुछ भी गलत नजर नहीं आ रहा है।
Leave a Reply