आरक्षक ने अपने घर से भोजन बनवाकर श्रमिक परिवार को खिलाया

वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में मध्‍यप्रदेश पुलिस के जवान मानवीय संवेदना के अनुपम उदाहरण प्रस्‍तुत कर रहे हैं। कटनी जिले के कुठला थाना में पदस्‍थ वरिष्‍ठ आरक्षक ज्‍योंटी शर्मा ने जब सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे आश्रय लिए चार बच्‍चों सहित एक असहाय परिवार को देखा, तो वे अपने आपको उसके पास जाने से रोक नहीं पाए।

उन्‍होंने उस परिवार के मुखिया से पूछा कि आपकी क्‍या परेशानी है तो उसने बताया कि हम सब भूखे हैं, संकोचवश किसी से अपनी व्‍यथा कह नहीं पा रहे हैं। यह बात सुनकर आरक्षक ज्‍योंटी शर्मा द्रवित हो गए और वहाँ से सीधे अपने घर पहुँचे। उन्‍होंने धर्मपत्‍नी के सहयोग से खाना तैयार कराया और माधवनगर में पेड़ के नीचे बैठे उस परिवार को अपने समक्ष में भोजन करवाया। भोजन से तृप्‍त होकर जब उस परिवार के बच्‍चें चहकने लगे तो ज्‍योंटी शर्मा भी खुशी से झूम उठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today