-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
वादा तेरा वादाः CM शिवराज ने पूछा क्यों नहीं बनी कृषक कन्या विवाह योजना, नाथ बोले क्यों मर रही गर्भवती मां-बच्चे

विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस द्वारा किए गए वादों को सवा साल सत्ता में रहने के बाद भी पूरा नहीं करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज कमलनाथ से तीसरा सवाल कृषक कन्या विवाह योजना नहीं करने को लेकर रहा। सीएम ने कमलनाथ से किसानों की बेटियों की योजना क्यों नहीं बनी और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में भी पात्रों को पैसा क्यों नहीं किया। वहीं, इसका जवाब देने के बजाय कमलनाथ ने जननी एक्सप्रेस की संख्या दोगुना नहीं किए जाने पर गर्भवती मां व बच्चों की मौतों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से तीसरे दिन सवा साल की उनकी सरकार में 2018 चुनाव के वचन पत्र के वादों पर तीसरा सवाल किया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ मेरे सवालों से भाग रहे हैं। वो कह रहे हैं कि पूछ क्यों रहे हो, हम तो पूछेंगे। चौहान ने कहा कि चुनाव में जो वादे किए थे उन्हें पूरे क्यों नहीं किए और अब रोज-रोज नहीं झूठ बोल रहे हो। कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव 2018 के वचन पत्र में कहा था कि किसानों की कन्या के विवाह के लिए कृषक कन्या विवाह योजना आरंभ की जाएगी जिसमें प्रोत्साहन राशि 51 हजार किसानों को दी जाएगी। इसमें ढाई एकड़ तक के किसानों को पात्र माना गया था। कृषक कन्या विवाह योजना तो शुरू नहीं की और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 51 हजार रुपए की बात करके फेर पड़वा दिए। डोली उठवा दी और विदा कर ससुराल भिजवा दिया लेकिन एक धेला नहीं दिया। इसका जवाब तो देना होगा।
जननी एक्सप्रेस के वादे से कमलनाथ का पलटवार
वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के तीसरे सवाल का जवाब देने के स्थान पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने नारी शक्ति संकल्प पत्र की घोषणा का एक और वादा पूरा नहीं करने का मुद्दा उठाकर पलटवार किया है। कमलनाथ ने कहा कि नारी शक्ति संकल्प पत्र में मां-बच्चे के लिए स्वास्थ्य केंद्रों तक पर्याप्त परिवहन सुविधाएं प्रदान करने के लिए जननी एक्सप्रेस 108 एंबुलैंस की संख्या दोगुना करने का वादा किया गया था। मगर आज माताओं की सेवाओं का वचन निभाने के बजाय जनता की आंख में धूल झोंकने की कोशिश की जा रही है। आज आए दिन यह खबर आती है कि एंबुलैंस के अभाव में गर्भवती महिला की मृत्यु हो गई। कमलनाथ ने सीएम चौहान से सवाल किया है कि गर्भवती मां की मौत के पाप के भागी कौन है और जन्म से पहले मां की कोख में मरने वाले बच्चों की मृत का जिम्मेदार कौन है।
Leave a Reply