-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
आदिवासी हलमा परंपरा का प्रतीक गैती लेकर हेलीकॉप्टर से उतरे CM, कहा परमार्थ की अद्भूत परंपरा

आदिवासियों के हलमा उत्सव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होने झाबुआ पहुंचे तो वहां पहुंचे लोग उन्हें हेलीकॉप्टर से कंधे पर गैती लेकर उतरते देखकर अचंभित हो गए। चौहान ने कहा कि परमार्थ के लिए आदिवासियों की हलमा अद्भूत परंपरा है और वे भी भोपाल से गैती इसलिए लाए हैं कि यहां खुद श्रमदान कर पौधा लगाएं। दूसरी तरफ कांग्रेस ने गैती लेकर सीएम की तस्वीर व वीडियो पर तंज कसा कि वे विकास की खोज में निकले हैं।
हलमा में CM
मुख्यमंत्री चौहान आज दोपहर में हलमा उत्सव में शामिल होने के लिए झाबुआ पहुंचे। उनके कंधे पर गैती थी और दूसरे हाथ से वे लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। उत्सव में शामिल होने आए आदिवासीजनों व उनके निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा हार-फूल से उनका स्वागत किया तो उन्होंने कहा कि वे गैती इसलिए लेकर आए हैं क्योंकि इससे अद्भूत परंपरा को वे सार्वजनिक कर सकें। उन्होंने आदिवासियों की सराहना की कि आप लोग कल से यहां आए हैं और गैती यात्रा निकालने के बाद गैती की पूजा की। ट्रंच की खुदाई कर पानी संरक्षण का काम किया।
पौधरोपण
पहाड़ी को हरा-भरा करने का संकल्प
चौहान ने आदिवासियों के इस संकल्प की सराहना की जिसमें उन्होंने हाथी पावा पहाड़ी को हरा-भरने और पानी रोकने के लिए जल संरचना बनाने का काम करने की बात कही है। सीएम ने हलमा परंपरा को लेकर कहा कि इसमें जिस तरह से परमार्थ के लिए श्रमदान किया जाता है, उसमें भील समाज एकजुट होकर समाज के संकटग्रस्त परिवार को संकट से उबारने का काम करता है। इस परंपरा की मदद से पिछड़ने वाले आदिवासी परिवार के पास अगर घर नहीं हो तो घर बना दें, कुआं नहीं हो तो कुआं खोद दें।
कांग्रेस का तंज विकास को ढूंढने निकले
वहीं, हलमा परंपरा को दिखाने के लिए गैती लेकर हेलीकॉप्टर से उतरती फोटो व वीडियो पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब विकास को गैती से खोदकर देखने निकले हैं। प्रदेश में विकास यात्राओं के विरोध की वजह से अब वे खुद ही निकले हैं। खुदाई कर वे विकास को खोजेंगे।
Leave a Reply