मध्य प्रदेश में सीधी, इंदौर में आदिवासियों पर अत्याचार की घटनाओं को लेकर युवा आदिवासी संगठन जयस नेता व कांग्रेस विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने आदिवासी समाज से आने वाली राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और राज्यपाल मंगूभाई पटेल से इस्तीफा मांगा है। अलावा का कहना है कि वे राष्ट्रपति व राज्यपाल आदिवासी समाज के होने के बाद भी देश के असली मालिक आदिवासियों के हितों के संरक्षण में नाकाम हैं और इसलिए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। पढ़िये रिपोर्ट।
आदिवासी समाज से आने वाले विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने कहा कि मध्य प्रदेश में आदिवासियों के प्रति अपराधियों के हौंसले बढ़ रहे हैं। इसमें सरकार के आदिवासियों के हितों का संरक्षण देने में असफल रहने की वजह से यह स्थिति बनी है। पेसा कानून, संविधान की पांचवीं और छठवीं अनुसूची के प्रावधानों को धरातल पर अमल नहीं किए जाने से आदिवासियों पर हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं।
अलावा ने गिनाई आदिवासी पर अत्याचार के मामले नेमावर में आदिवासियों को दस-दस फीट गहरे गड्ढे में गाड़ दिया गया था। नीमच बरादा में कन्हैया आदिवासी को गाड़ी में बांधकर घसीटकर मारा गया था। बमौरी में आदिवासी महिला को जिंदा जला दिया गया था। खरगोन के भाभरा में भी पुलिस हिरासत में आदिवासी युवकों की हत्या की गई है। विधायक डॉ. अलावा ने कहा कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार आदिवासियों पर अत्याचार रोकने में असफल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करते हुए आदिवासियों पर अत्याचार के मामलों में राज्य की सरकार से कड़ाई से कदम उठाने की मांग की है।
इंदौर नगर में प्रदूषित जल आपूर्ति के घटनाक्रम की विस्तृत समीक्षा कर निष्कर्ष, सुझाव एवं अनुशंसाएं प्रस्तुत करने के लिए राज्य शासन ने अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री संजय कुमार शुक्ल की अध् - 20/01/2026
वर्ल्ड इकोनामिक फोरम–2026 के पहले दिन दावोस में मध्यप्रदेश ने वैश्विक निवेश, नवाचार और सतत विकास के एजेंडे पर सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई। राज्य सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने तकनीक, नवकरणीय ऊर्जा, ए - 20/01/2026
वर्ल्ड इकोनॉमिक दावोस यात्रा के दूसरे दिन प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार श्री मनीष सिंह ने श्रीलंका के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह जॉन कील्स होल्डिंग्स पीएलसी के चेयरमैन श्री कृष - 20/01/2026
Leave a Reply