आदिवासी महिलाओं के साथ महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने किया नृत्य

अलीराजपुर जिले के जोबट विधानसभा उप चुनाव क्षेत्र में मध्यप्रदेश महिला कॉंग्रेस द्वारा महिला शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में पूर्व उप मुख्यमंत्री और आदिवासी नेता स्व.जमुनादेवी एवं स्व. कलावती भूरिया को पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजली दी गयी । महेश पटेल, सेना पटेल, सुलोचना पटेल मणीबाई अजनेर इत्यादि द्वारा अतिथियों को तीर-कमान एवं पगड़ी पहना कर अतिथियों का स्वागत किया गया । आदिवासी महिलाएं, पूर्व केन्द्रिय मंत्री  कांतीलाल भूरिया एवं डॉ.अर्चना जायसवाल को रैली के रूप में मंच तक लाये जिसमें हजारों की संख्या में आदिवासी महिलाएं उपस्थित रही । इस दौरान श्रीमती जायसवाल ने आदिवासी महिलाओं के साथ आदिवासी लोक नृत्य किया ।

     महिला शक्ति सम्मेलन को संबोधित करते हुए महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ.अर्चना जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों और महिलाओं के हक के लिए जमीनी लड़ाई लड़ी। कॉंग्रेस ने हमेशा आदिवासियों को आगे बढाने के लिये कार्य किये, आदिवासी नेताओं को प्रदेश की राजनीति में तवज्जो दी वही भाजपा ने झूठे वादे किये और आदिवासियो को केवल वोटर समझा, भाजपा सरकार कोरोना से मृत परिवार की महिलाओं को न्याय दिलाने में असफल साबित हुई,  मामा शिवराज के राज में बढती मंहगाई की वजह से आदिवासी महिलाओं का रसोई चलाना मुश्किल हो गया है। महिला शक्ति सम्मेलन में सभी महिलाओं ने हाथ उठाकर संकल्प लिया कि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के मार्गदर्शन में जोबट उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से जितायेंगे ।

     इस अवसर पर ‘‘सच्चाई आपके द्वार’’ एवं ‘‘महिला सशक्तिकरण’’ पुस्तिका का विमोचन किया गया । भूरिया जी ने कहा हम पहले भी एक थे, अभी भी एक है और सभी मिलकर कॉंग्रेस को जिलायेंगे, पूर्व मंत्री एवं विधायक सुश्री साधौ ने आदिवासी बहनों को बताया कि महंगाई, पेट्राल डीजल, रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी भाजपा सरकार की देन है । विनिता पाठक द्वारा महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया।  कार्यक्रम का संचालन अदिती दवेसर ने किया, स्वागत भाषण महेश पटेल, सेना पटेल ने और आभार विजयेता त्रिवेदी ने माना । सम्मेलन में हजारों की तादात में आदिवासी महिलाएं शामलि हुई

ये रहे मौजूद

महिला शक्ति सम्मेलन में डॉ.श्रीमती अर्चना जायसवाल अध्यक्ष म.प्र.महिला कॉंग्रेस, पूर्व मंत्री कांतीलाल भूरिया, विधायक सुश्री विजयलक्ष्मी साधौ, विधायक रवि जोशी, विधायक मुकेश पटेल, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विक्रान्त भूरिया, जिला शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, ओम राठौर, प्रवक्ता एड. अदिती दवेसर, लीगल सेल प्रभारी एड.विनिता पाठक, सेना पटेल, सुलोचना पटेल, मणीबाई अजनेर, पुष्पा शर्मा, सुभद्रा परमार, विजयेता त्रिवेदी, लक्ष्मी जाट, श्वेता गंगा मोहनिया, शोभना ओंकार सहित बडी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today