आत्मनिर्भर मप्र के लिए अर्थव्यवस्था व रोजगार पर वेबिनार आज

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिये रोडमेप तैयार करने के लिए मंगलवार को ‘अर्थव्यवस्था व रोजगार’ विषय पर वेबिनार आयोजित किया जायेगा। जिसमें देश के विषय-विशेषज्ञ विचार-विमर्श कर अपने सुझाव साझा करेंगे। वेबिनार का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। वेबिनार में सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत, नीति आयोग के सदस्य रमेशचन्द्र, आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ व न्यू इंडियन एक्सप्रेस के एस. गुरूमूर्ति सहित मंत्रि-परिषद के सदस्य, अर्थव्यवस्था व रोजगार के विषय-विशेषज्ञों के अलावा प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होकर अपने विचार साझा करेंगे।

वेबिनार दो सत्र में आयोजित होगी। प्रारंभिक सत्र प्रात: 11 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक चलेगा। प्रारंभिक सत्र में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस स्वागत उदबोधन देंगे। टीम लीडर व अपर मुख्य सचिव श्री राजेश राजौरा वेबिनार के उद्देश्यों से अवगत करायेंगे। प्रारंभिक सत्र में ब्रेन-स्टॉर्मिंग सत्र भी होगा जिसमें एम.ए.पी.आई.टी./एस.ए.पी.एस. की टीम तथा उप-समूहों के ग्रुप लीडर व प्रतिभागीगण भाग लेंगे। अपरान्ह बाद दूसरा सत्र 3 बजे से सायं 6:30 बजे तक चलेगा। समापन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष अपर मुख्य सचिव द्वारा प्रस्तुतिकरण भी किया जायेगा।

वेबिनार में मंत्रीगण कुं. विजय शाह, श्री जगदीश देवड़ा, श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, श्री भूपेन्द्र सिंह, सुश्री मीना सिंह, श्री कमल पटेल, श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, श्री विश्वास सारंग, डॉ. प्रभुराम चौधरी, श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, श्री प्रेम सिंह पटेल, श्री ओम प्रकाश सकलेचा, सुश्री उषा ठाकुर, श्री अरविंद भदौरिया, श्री हरदीप सिंह डंग, श्री राजवर्धन सिंह प्रेमसिंह दत्तीगांव, श्री भारत सिंह कुशवाहा, श्री इंदर सिंह परमार, श्री रामखेलावन पटेल, श्री राम किशोर (नानो) कांवरे, श्री गिर्राज डंडोतिया, श्री सुरेश धाकड़ तथा श्री ओ.पी.एस. भदौरिया शामिल होंगे।

4 उप-समूह में चलेंगे सत्र

वेबिनार में अर्थव्यवस्था व रोजगार विषय पर विचार-विमर्श के लिये 4 उप-समूह बनाये गये हैं। कृषि व सम्बन्धित गतिविधियों के उप-समूह को श्री अजीत केशरी, औद्योगिक एवं कौशल विकास उप-समूह को श्री संजय कुमार शुक्ला, प्राकृतिक संसाधन एवं पर्यटन उप-समूह को श्री अशोक वर्णवाल, व्यापार एवं वाणिज्य उप-समूह को श्रीमती दीपाली रस्तोगी लीड करेंगी। उप समूहों में वरिष्ठ सलाहकार नीति आयोग डॉ. नीलम पटेल, सलाहकार श्री अवनीश मिश्रा, श्री सुधीर कुमार व श्री इस्तियाक अहमद, नीति आयोग के ओएसडी वित्त श्री अजीत पाई के अलावा मेपिट के तकनीकी विशेषज्ञ श्री प्रवीण दाबगर, श्री पीयूष शर्मा, श्री जय किरण, श्री प्रियेश मालवीय व श्री दीपक नेमा को जोड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today