आज से होगी पहली रोचक सायक्लिंग सफर की शुरूआत

प्रदेश में पहली बार टूरिज्म बोर्ड पर्यटन के दिलचस्प और रोचक सफर से साइकिल प्रेमियों को रूबरू कराने जा रहा है। टूरिज्म बोर्ड द्वारा चार दिवसीय 400 किलोमीटर ‘टूर दी सतपुड़ा’ साइकिल टूरिज्म का आयोजन किया जा रहा है। 19 अगस्त से 22 अगस्त तक होने वाले इस रोचक एडवेंचर साइकिलिंग टूरिज्म में स्वीडन, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश तथा अन्य राज्यों के 42 प्रतिभागी भाग लेंगे।पर्यटन सचिव एवं टूरिज्म बोर्ड के एम.डी. श्री हरि रंजन राव ने बताया कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जो इस रोचक साइकिलिंग टूरिज्म इवेंट का आयोजन कर रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण अनुकूल पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही देश-विदेश के साइकिल टूरिस्ट को मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल को बढ़ावा देना है।‘टूर-दी-सतपुड़ा’ सतपुड़ा की हरी-भरी वादियों, पहाड़ों के खूबसूरत रास्तों से होकर गुजरेगी। इसकी शुरूआत 19 अगस्त को छिन्दवाड़ा जिले के रामकोना गाँव से होगी। साइकिल राइडर्स छिन्दवाड़ा से 97 किलोमीटर की यात्रा कर तामिया पहुँचेंगे। वे यहाँ के मशहूर पातालकोट भी जायेंगे। दूसरे दिन सुबह ‘टूर दी सतपुड़ा’ 81 किलोमीटर की ऊँची-नीची तथा सतपुड़ा की खूबसूरत पहाड़ियों से होते हुए पचमढ़ी पहुँचेंगे। तीसरे दिन प्रतिभागी 120 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे। वे पिपरिया, सोहागपुर होते हुए होशंगाबाद के मढ़ई पहुँचेंगे। चौथे व आखिरी दिन प्रतिभागी बाबई एवं इटारसी होते हुए 94 किलोमीटर का सफर तय कर तवा डेम पहुँचेंगे। समापन समारोह तवा रिसोर्ट पर होगा, जिसमें विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण-पत्र वितरित किये जायेंगे। प्रत्येक दिन शाम को एक प्रख्यात साइकिलिस्ट अपने अनुभवों तथा साइकिलिंग के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा करेंगे।‘रेम’ के पहले भारतीय डॉ. समर्थ होंगे ब्रांड एम्बेसडरदुनिया की सबसे कठिन साइकिल रेस प्रतियोगिता ‘रेस एक्रोस अमेरिका’ (रेम) के पहले भारतीय सोलो फिनिशर साइकिलिस्ट डॉ. अनिल समर्थ इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन अपने संस्मरणों को साझा करेगें। डॉ. समर्थ को ‘टूर डि सतपुड़ा’ का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today