-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
आजादी का अमृत महोत्सव’ का कार्यक्रम ‘अन्वेषा 2022’ आयोजित

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत एनएसओ के मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत दिनांक 27 जून को भव्य कार्यक्रम ‘अन्वेषा 2022’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज तथा विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए आधिकारिक सांख्यिकी (official Statistics) पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के उप महानिदेशक राहुल शर्मा एवं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दीपक सिंह, आयुक्त, उच्च शिक्षा, मध्य प्रदेश शासन, भोपाल द्वारा किया गया। उद्घाटन करते हुए. राहुल शर्मा, उप महानिदेशक ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आजादी का अमृत महोत्सव के उत्सव में छात्र/छात्राओं को शामिल करना तथा official Statistics में आमजन की जागरूकता को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य भारतीय आधिकारिक साख्यिकीय प्रणाली के विभिन्न पहलुओं के बारे में युवाओं को रोचक तरीके से अवगत कराना भी है। मुख्य अतिथि श्री दीपक सिंह ने इस कार्यक्रम को प्रशंसनीय बताया तथा सभी प्रतियोगियों से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
क्विज में भोपाल स्थित कॉलेजों/ विश्वविद्यालयों के छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। क्विज मास्टर के रूप में प्रशांत शर्मा ने रोचक अंदाज में क्विज प्रतियोगिता का संचालन किया। भाग लेने वाले सभी छात्रों को भागीदारी प्रमाण पत्र तथा विजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।
Leave a Reply