मध्य प्रदेश में महिला अधिकारियों द्वारा इस्तीफा दिए जाने का दो महीने में तीसरा मामला सामने आया है। डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे व मेघा तिवारी के बाद तहसीलदार अमिता सिंह ने सरकारी नौकरी छोड़ने का मन बनाते हुए इस्तीफा दे दिया है। पढ़िए रिपोर्ट।
बैतूल जिले के अमला की डिप्टी कलेक्टर और छतरपुर में एसडीएम निशा बांगरे ने कुछ महीने पहले राजनीति में उतरने का ऐलान किया था। इसके बाद उनके अपने गृह जिले में उनका गृह प्रवेश और तथागत बुद्ध की अस्थियों के दर्शन के लिए अवकाश का आवेदन दिया था। मगर अवकाश स्वीकृत नहीं होने पर निशा ने इस मुद्दे को लेकर हस्तलिखित इस्तीफा प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन के नाम भेज दिया था। हालांकि बाद में इस्तीफा भी अस्वीकृत कर दिया।
दूसरी महिला मेघा तिवारी हैं जो मुरैना में डिप्टी कलेक्टर हैं। मेघा तिवारी मुरैना के सबलगढ़ की एसडीएम थीं और उन्हें जिला प्रशासन के कामकाज बंटवारे में परिवर्तन होने दिमनी में निर्वाचन का काम दिया गया है। इस कार्य विभाजन के बाद मेघा तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है और कहा जा रहा है कि वे बार-बार जिम्मेदारी बदले जाने से नाराज हैं। सबलगढ़ में उन्हें एसडीएम बने छह महीने ही हुआ था और बदल दिया।
अब तीसरी महिला अधिकारी श्योपुर की तहसीलदार अमिता सिंह तोमर हैं जिन्हें कामकाज बंटवारे में मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। अमिता सिंह ने कलेक्टर को अपना इस्तीफा सौंपते हुए उसमें अपने से जूनियर को उनके समकक्ष पदस्थापना दी जा रही है। उन्हें उनके पद से निचले पद की जिम्मेदारी दी जा रही है। उनसे एसएलआर की भूमिका का काम लिया जा रहा है।
इंदौर नगर में प्रदूषित जल आपूर्ति के घटनाक्रम की विस्तृत समीक्षा कर निष्कर्ष, सुझाव एवं अनुशंसाएं प्रस्तुत करने के लिए राज्य शासन ने अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री संजय कुमार शुक्ल की अध् - 20/01/2026
वर्ल्ड इकोनामिक फोरम–2026 के पहले दिन दावोस में मध्यप्रदेश ने वैश्विक निवेश, नवाचार और सतत विकास के एजेंडे पर सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई। राज्य सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने तकनीक, नवकरणीय ऊर्जा, ए - 20/01/2026
वर्ल्ड इकोनॉमिक दावोस यात्रा के दूसरे दिन प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार श्री मनीष सिंह ने श्रीलंका के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह जॉन कील्स होल्डिंग्स पीएलसी के चेयरमैन श्री कृष - 20/01/2026
Leave a Reply