इंदौर के बच्चों के एक चिकित्सक डॉ. सुदर्शन भंडारी ने इंदौर के मुलायमचंद जैन और ललितपुर के सुमंतचंद्र जैन व संतोष जैन के खिलाफ धोखाधड़ी और जबरन पैसे वसूलने की शिकायत की है जिसमें इंदौर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मुलायमचंद जैन मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी शोभित जैन के पिता हैं औऱ सुमंतचंद्र जैन उनके मामा हैं। इस संबंध में कनाडिया पुलिस ने भी मामले की पुष्टि की है।
साढ़े सात साल पहले इंदौर के एक प्लाट के सौदे के मामले में चिकित्सक और आईएएस अफसर के रिश्तेदारों के बीच रूपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। इसमें चिकित्सक डॉ. भंडारी का आरोप है कि मुलायमचंद जैन व सुमंतचंद्र-संतोष जैन ने उनसे प्लाट के सौदे में 26 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद उनसे 10 लाख अलग से लिए गए और इसके बाद फिर 50 लाख की वसूली करने की कोशिश की जाने लगी।
ललितपुर में डॉक्टर व उनके रिश्तेदार पूर्व कलेक्टर पर एफआईआर
डॉ. भंडारी का कहना है कि सुमंतचंद्र और संतोष जैन ने ललितपुर में उनके तथा ग्वालियर में रहने वाले उनके रिश्तेदार पूर्व कलेक्टर एऩसी गोयल के खिलाफ एफआईआर करा दी। जब वारंट आया तब उन्हें केस का पता चला। डॉ. भंडारी ने पुलिस को शिकायत में आईएएस अधिकारी शोभित जैन के पिता मुलायम व उनके मामा पर प्लाट के सौदे में धोखाधड़ी करने और फिर 50 लाख की वसूली करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply