आईआरसीटीसी की तीर्थ दर्शन यात्रा पर्यटक ट्रेन 20 जनवरी को, जानिये कैसे करें बुकिंग

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा तीर्थ दर्शन यात्रा कराने वाली स्वदेश पर्यटक ट्रेन 20 जनवरी को इंदौर से जाएगी। यह इंदौर से भोपाल के रानी कमलापति और इटारसी स्टेशनों से गुजरेगी जो दक्षिण दर्शन के तीर्थ स्थानों पर जाएगी।

बताया जाता है कि मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी द्वारा स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है जो 20 जनवरी 23 को इंदौर शहर से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के साथ दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी। ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, रानी कमलापति एवं इटारसी स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहाँ से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। आठ रातों और नौ दिनों की इस यात्रा में मल्लिकार्जुन, तिरुपति, रामेश्वरम एवं मदुरै के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए यात्रियों को महज 15,500 रुपए प्रति व्यक्ति (स्टैण्डर्ड श्रेणी) का खर्च उठाना होगा।
खाने ठहरने की सुविधा
आईआरसीटीसी द्वारा यात्रियों से लिए जाने वाली राशि में चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित नॉन ए.सी. स्टैण्डर्ड होटल में रात्रि विश्राम/स्नान की सुविधा दी जाएगी। स्थानीय भ्रमण के लिए टूरिस्ट बसों की सुविधा प्रदान की जाएगी। टिकिट शुल्क में ही यात्रियों को चार लाख रूपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा।
ऐसे करें बुकिंग
इक्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आई.आर.सी.टी.सी. के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेलवे स्टेशन कार्यालय में निम्नलिखित फ़ोन नम्बरों पर संपर्क कर सकते है:-
इंदौर– 0731-2522200, 8287931723, 9321901866, 8287931656, 9321901865
भोपाल– 0755-4057982, 9321901862, 8287931656, 9321901861
जबलपुर– 0761-4010702, 9321901832, 8287931656, 9321901862

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today