मध्यप्रदेश में अब आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओ एवं सहायिकाओं की भर्ती की प्रक्रिया आनलाइन होगी | विधानसभा में यह जानकारी महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमति अर्चना चिटनीस ने एक सवाल के उत्तर में दी | श्रीमति चिटनीस ने बताया कि वर्तमान में संचालित एमआईएस पोर्टल में दर्ज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता / सहायिकाओं की प्रोफाइल में जन्मतिथि के संबंध में कई त्रुटियाँ व्याप्त है,जिन्हें अभियान चलाकर ठीक कराया जाना होगा क्योंकि सेवा निवृति एवं नवीन नियुक्ति का मुख्य कारक है | मंत्री जी ने स्पष्ट किया कि आनलाइन प्रक्रिया से समस्त भर्तियाँ एक साथ राज्य स्तर से की जा सकेगीं साथ ही पारदर्शिता एवं समय सीमा में यह प्रक्रिया संभव हो सकेगी | इस भर्ती प्रक्रिया से भ्रष्ट्राचार,अनियमितता एवं बिलंब की संभावनाओं को विराम लगेगा तथा विभाग के पास आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्पूर्ण डाटा भी उपलब्ध रह सकेगा | राज्य स्तर से 6 माह में केवल एक बार विभाग विज्ञापन जारी करेगा,जिसके चलते प्रत्येक जिले में समय समय पर जारी किए जाने वाले विज्ञापनों पर खर्च की जाने वाली राशि की बचत होगी | पत्रकारों द्वारा आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण के संबंध में पूछे गए सवाल का जबाब देते हुए श्रीमति अर्चना चिटनीस ने कहा कि विभाग इस बिन्दु पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर रहा है |
Leave a Reply