मध्य प्रदेश सरकार ने आधी आबादी में शामिल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के लिए योजना का विस्तार किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मेलन में उनका मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया तो साथ ही उनके रिटायरमेंट पर एकमुश्त राशि देने की भी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में शनिवार को लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त के रूप में सवा करोड़ महिलाओं को 1209 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करते हुए इसे एक हजार से बढ़ाकर तीन हजार रुपए की घोषणा करने के दूसरे दिन ही आधी आबादी में शामिल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के लिए भी सौगात दी है। भेल भोपाल के दशहरा मैदान पर आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने इन कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को लाड़ली बहना योजना में शामिल करने का ऐलान किया है।
मानदेय-रिटायरमेंट आर्थिक लाभ का ऐलान
सीएम चौहान ने सम्मलेन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 13 हजार रुपए करने और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय साढ़े छह हजार रुपए करने की घोषणा की है। यही नहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रिटायरमेंट के समय कुछ भी लाभ नहीं दिए जाने के स्थान पर उन्हें रिटायरमेंट के वक्त एकमुश्त सवा लाख रुपए और आंगनबाड़ी सहायिकाओं को एक लाख रुपए की राशि देने का भी ऐलान किया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य व दुर्घटना बीमा योजना से उन्हें जोड़ते हुए पांच लाख रुपए के बीमा दिया और आंगनबाड़ी सहायिकाओं को पदोन्नति में 25 फीसदी आरक्षण बढ़ाकर 50 फीसदी करने का भी फैसला सुनाया है।
Leave a Reply