अस्पताल से घर आए मप्र पुलिस के 9 कोरोना योद्धा

मध्यप्रदेश पुलिस के 9 जांबाज कोरोना को हराकर एवं पूर्ण स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर आ चुके हैं। ऊँचे मनोबल , साहस एवं दृढ़ इच्छाशक्ति की बदौलत इन सभी ने कोरोना पर फतह हासिल की है। 

ज्ञात हो कोरोना संक्रमण के खिलाफ चल रही लड़ाई के दौरान अपने कर्तव्य का निर्वहन करते समय भोपाल जिले के 30 पुलिस कर्मी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इनमें से अब तक 9 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर आ चुके हैं। कोरोना को हराकर लौटे जवानों का कहना है कि संक्रमित हो जाने का पता चलने पर हम जरा भी नहीं घबराए। हमने अपना मनोबल ऊँचा बनाये रखा और चिकित्सकों की सलाह का पूर्णतः पालन किया। फलतः हम कोरोना को मात देने में सफल रहे।  पुलिस के इन जांबाजों का हौसला देखकर  मध्य प्रदेश पुलिस के अन्य जवानों के मनोबल में और इज़ाफ़ा हुआ है।

मध्यप्रदेश पुलिस के जो पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर एवं स्वस्थ होकर अपने घर आ चुके हैं, उनमें आरक्षक श्री वीरेन्द्र चौधरी थाना ऐशबाग, प्रधान आरक्षक सातवी वाहिनी श्री कमलेश तिवारी, आरक्षक श्री सादिक थाना टीटी नगर, प्रधान आरक्षक श्री प्रभू दयाल अहिरवार थाना टीटी नगर, आरक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह बघेल थाना जहांगीराबाद, आरक्षक श्री मुकेश सिंह थाना जहांगीराबाद, उप निरीक्षक श्री गिरीश त्रिपाठी थाना जहांगीराबाद,  आरक्षक श्री एहसान थाना जहांगीराबाद एवं प्रधान आरक्षक श्री महेश शर्मा थाना हनुमान गंज शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today