अयोध्या मसले के फैसले को लेकर पुलिस पूरी तरह सजग, सर्तक व मुस्तैद रहे: डीजीपी

अयोध्या मसले पर आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को लेकर पुलिस पूरी तरह सजग, सर्तक एवं मुस्तैद रहे। सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए फैसले के हर पहलू को ध्‍यान में रखकर अभी से पुख्ता तैयारियाँ की जाएँ। इस आशय के निर्देश पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों को दिए।

बुधवार को हुई वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग में यहाँ पुलिस मुख्‍यालय के कॉन्‍फ्रेंस कक्ष में विशेष पुलिस महानिदेशक रेलवे श्रीमती अरूणा मोहन राव, विशेष पुलिस महानिदेशक एसएएफ श्री विजय यादव,अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक गुप्‍तवार्ता डॉ एस.डब्‍ल्‍यू.नकवी, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक प्रबंध श्री डी.श्रीनिवास राव, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक दूरसंचार श्री उपेन्‍द्र जैन, पुलिस महानिरीक्षक गुप्‍तवार्ता श्री मकरंद देउस्‍कर, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे श्री जयदीप प्रसाद एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानून-व्‍यवस्‍था श्री मनोज शर्मा सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

      पुलिस महानिदेशक श्री सिंह ने कहा सभी पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जिलों में सांप्रदायिक लिहाज से संवेदनशील व वल्‍नरेबल इलाकों की सूची तैयार कर वहाँ एहतियात बतौर सुरक्षा के विशेष इंतजाम मुकम्‍मल करें। संवेदनशील व धार्मिक स्‍थलों समेत अन्‍य स्‍थानों को सीसीटीवी कैमरों के दायरे में लाएँ। जरूरत के मुताबिक ड्रोन कैमरों से भी वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाए। साथ ही जनमानस में इस बात का व्‍यापक प्रचार-प्रसार करें कि आप सब कैमरे की निगरानी में है। पुलिस व्‍यवस्‍था इस प्रकार से लगाई जाए, जिससे हर जगह पुलिस की प्रभावी मौजूदगी दिखाई दे। साथ ही कहा कि सोशल मीडिया की प्रभावी निगरानी रखें और अफवाओं पर अंकुश लगाएँ। उन्‍होंने मजबूत सूचना तंत्र विकसित करने के लिए भी कहा।

      सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए शांति समितियों को सक्रिय करने और विभिन्‍न सामाजिक व राजनैतिक संगठनों का सहयोग लेने पर भी पुलिस महानिदेशक ने विशेष बल दिया। अयोध्‍या मसले के फैसले को ध्‍यान में रखकर रेलवे स्‍टेशनों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश उन्‍होंने दिए। श्री सिंह ने नगर एवं ग्राम रक्षा समितियों के पुनर्गठन की कार्यवाही करने की बात भी वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग में कही। पुलिस महानिदेशक ने कहा हालाँकि पिछले तीन वर्ष की तुलना में इस साल सांप्रदायिक घटनाओं में लोकसभा चुनाव के बावजूद बड़ी कमी आई है। फिर भी पूरी सतर्कता बरती जाए।

      अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक गुप्‍तवार्ता डॉ एस.डब्‍ल्‍यू.नकवी ने कहा कि अयोध्‍या मसले को ध्‍यान में रखकर एहतियात बतौर 40 बिंदुओं की एडवाइजरी जारी की गई है। साथ ही समय-समय पर त्‍यौहारों के मद्देनजर भी एडवाइजरी जारी की जाती रहीं हैं। इन सभी एडवाइजरी का पालन किया जाए। हर जिले में स्‍थानीय परिस्थिति को ध्‍यान में रखकर सुरक्षा प्‍लान भी बनाएँ। उन्‍होंने कहा सोशल मीडिया पर अपलोड व शेयर की जाने वाली सांप्रदायिक पोस्‍ट पर नजर रखें। फेक न्‍यूज एवं अफवाहों से बचने के लिए मीडिया का भी सहयोग लें। अफवाह सामने आने पर उसका अधिकारिक खंडन किया जाए। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्‍ट व अफवाहें रोकने के लिए सायबर सेल का उपयोग करें। क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक अपने जोन में सायबर लेबोरेट्री स्‍थापित कराएँ।

      वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग में मौजूद विशेष पुलिस महानिदेशकों एवं अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशकों ने अयोध्‍या मसले के फैसले के मद्देनजर की जा रहीं पुलिस व्‍यवस्‍था के लिए अपनी-अपनी शाखाओं की तैयारियों के बारे में बताया। पुलिस महानिदेशक ने क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षकों से चर्चा कर तैयारियों की वस्‍तुस्थिति जानी। पुलिस महानिरीक्षक श्री मकरंद देउस्‍कर ने भी बैठक में पुलिस व्‍यवस्‍था के लिए उपयोगी जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today