अमेरिकी मोटरसाइकिल ब्रांड यूएम मोटरसाइकल्स का भारत में प्रवेश

प्रसिद्ध अमेरिकी मोटरसाइकिल ब्रांड यूएम मोटरसाइकल्स ने रेनगैड कमांडो, रेनगैड स्पोर्ट एस और रेनगैड क्लासिक को भारत में उतार दिया। अमेरिकन मोटरसाइकिल निर्माता यूएम इंटरनैशनल, एलएलसी की भारतीय इकाई यूएम मोटरसाइकल्स ने लोहिया आटो के साथ मिलकर आखिरकार आज भारत में कदम रख दिया। यूएम मोटरसाइकल्स ने लोहिया आटो के साथ संयुक्त उपक्रम के अंतर्गत आज आटो ऐक्सपो 2016 में बहुप्रतीक्षित क्रूजर रेंज ’रेनगैड’ के तीन वेरियेंट लांच किए हैं- रेनगैड कमांडों, रेनगैड स्पोर्ट एस और रेनगैड क्लासिक। यूएमएल के निदेशक राजीव मिश्रा, यूएम इंटरनैशनल, एलएलसी के ग्लोबल डायरेक्टर – बिजनेस डैवलपमेंट श्री जुआन विलेगस, यूएमएल के निदेशक आयुष लोहिया तथा बालीवुड अभिनेता व मोटरबाइक शौकीन करन सिंह ग्रोवर इस लांच पर उपस्थित थे।

भारत में यूएम मोटरसाइकल्स के प्रवेश पर यूएमएल के निदेशक श्री राजीव मिश्रा ने कहा, डिजाइन और नवीनतम टैक्नोलाजी से युक्त हमारे अभिनव उत्पाद किफायती कीमतों पर उपलब्ध हैं और भारतीय बाजार के लिए ये एकदम नई वस्तु है। जो उपभोक्ता कुछ अलग चाहते हैं उनके लिए रेनगैड सिरीज की मोटरसाइकिल के जरिए एकदम सही जवाब ले कर आए हैं। हमने अंततः भारत में अपने स्टोर खोल लिये हैं और आरंभ में हमारे उत्पाद भारत की 50 डीलरशिप्स पर उपलब्ध होंगे।’’

रेनगैड कमांडो लो-स्लंग क्रूजर है जिसमें 279सीसी सिंगल सिलिंडर वाटर-कूल्ड इंजन है, जो 8500 आरपीएम पर 25बीएचपी की ताकत पैदा करता है और इसमें 7000 आरपीएम पर 21.8 एनएम का टाॅर्क उत्पन्न होता है, साथ में 6-स्पीड ट्रांसमिशन है। रेनगैड कमांडो भारत के सभी शोरूमों पर 1.59 लाख रुपए (एक्स शोरूम, नई दिल्ली) में उपलब्ध होगी। रेनगैड स्पोर्ट एस और रेनगैड क्लासिक क्रमशः 1.49 लाख रुपए और 1.69 लाख रुपए के मूल्य (एक्स शोरूम, नई दिल्ली) पर पूरे भारत में उपलब्ध हैं।

बालीवुड अभिनेता करन सिंह ग्रोवर ने कहा, यूएम मोटरसाइकल्स के भारतीय बाजार में प्रवेश करने से बेशक मुकाबला गर्माएगा और मुझे विश्वास है कि दुनिया भर में सराही गई रेनगैड रेंज की क्रूजर बाइकें मोटरसाइकिल के दीवानों व प्रशंसकों के दिल जीतेंगी। यूएमएल के निदेशक आयुष लोहिया ने कहा, ’’यूएम मोटरसाइकल्स को भारत में लाने के लिए हमने अथक प्रयास किए हैं। यूएम इंटरनैशनल ने उ.प्र. की लोहिया आटो के साथ मिलकर कारोबार विस्तार में 250 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today