अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भोपाल स्टेशन से मंडल मोटरसाइकिल रैली

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मेंआज मंडल मोटरसाइकिल रैली के भोपाल स्टेशन से रवाना हुई। मोटरसाइकिल रैली भोपाल से बैरागढ़, निशातपुरा, सांची और विदिशा जाएगी।

भोपाल स्टेशन पर प्रभारी निरीक्षक भोपाल, स्टेशन प्रबंधक भोपाल, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी, प्रभारी निरीक्षक भोपाल रिजर्व, प्रभारी निरीक्षक अपराध शाखा, प्रभारी निरीक्षक रानी कमलापति, प्रभारी निरीक्षक सवारी डिब्बा पुनर्निर्माण कारखाना, विशेष खुफिया शाखा, अधिकारीगण एवं स्टाफ की मौजूदगी में संत हिरदाराम नगर पोस्ट गाड़ी की पायलेट तथा भोपाल पोस्ट गाड़ी की एस्कॉर्ट के साथ मोटरसाइकिल रैली को भोपाल स्टेशन से संत हिरदाराम – निशातपुरा – सांची – विदिशा के लिए हुई। भोपाल से मोटरसाइकिल रैली रवाना होने के दौरान संबंधित सिविल पुलिस थाना जीआरपी, बजरिया, मंगलवारा एवं ट्रैफिक पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था हेतु समन्वय किया गया।
ज्ञात हो कि मोटर साईकल रैली में रेल सुरक्षा बल के जवान भोपाल मंडल द्वारा जन सेवा में किये गये अच्छे कार्यों का प्रचार – प्रसार करेंगे। मण्डल का भ्रमण कर यह रैली 14 जुलाई को जबलपुर मुख्यालय पहुँचेगी। वहां से भोपाल, कोटा, जबलपुर एवं मुख्यालय के मोटर साईकल रैली में भाग लेने वाले रेल सुरक्षा बल के जवान 17 जुलाई को साबरमती के लिए रवाना होंगे। उसके उपरान्त एक अगस्त को पश्चिम मध्य रेल, मध्य रेल एवं पश्चिम रेलवे के मोटर साईकल रैली में भाग लेने वाले रेल सुरक्षा बल के जवान साबरमती से रवाना होकर नेशनल वार मेमोरियल दिल्ली पहुंचेंगे, जहाँ मोटर साईकल रैली का समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today