फिल्म अभिनेता और कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट अमिताभ बच्चन एकबार फिर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने स्वयं अपने ट्विटर एकाउंट पर मंगलवार की रात करीब 12 बजे इसकी सूचना दी।
रात करीब साढ़े दस बजे जब लोग कौन बनेगा करोड़पति देखने के बाद सोने जा रहे थे तभी अमिताभ बच्चन ने ट्विटर एकाउंट पर सूचनात्मक पोस्ट डाली। उन्होंने लिखा कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है। जो भी व्यक्ति उनके संपर्क में आए थे, वे अपने जांच तुरंत करा लें। गौरतलब है कि कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग में उनसे नियमित रूप से कई लोग संपर्क में आते हैं। जिनका चयन होता है व जो हॉट सीट के अलावा अन्य प्रतिभागी व उनके साथ वहां कार्यक्रम में शामिल होने वाले अमिताभ से मिलने को उत्सुक रहते हैं। ऐसे अनेक लोगों को कोरोना जांच तुरंत करा लेनी चाहिए क्योंकि अमिताभ बच्चन ने भी अपने ट्वीट में इसका आग्रह किया है।
Leave a Reply