Warning: mysqli_real_connect(): Headers and client library minor version mismatch. Headers:100311 Library:30121 in /home/khabar/domains/khabarsabki.com/public_html/wp-includes/class-wpdb.php on line 2035
अभा पुलिस वाटर स्पोर्ट्स मीट: मेडल टैली में पंजाब पुलिस आगे

अभा पुलिस वाटर स्पोर्ट्स मीट: मेडल टैली में पंजाब पुलिस आगे

राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता का परचम लहरा चुके देश के नामी-गिरामी पैडलर व नौकायन के सितारे राजधानी की ऐतिहासिक बड़ी झील में अपनी दम-खम से पानी पर कामयाबी की दास्तां लिख रहे हैं। मौका है मध्यप्रदेश पुलिस की मेजबानी में आयोजित हो रही 19 वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का। गत 12 दिसंबर से शुरू हुई प्रतियोगिता के दूसरे दिन अपरान्ह में मेडल सेरेमनी आयोजित हुई जिसमें विशेष पुलिस महानिदेशक एसएएफ विजय यादव व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अजाक श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव ने रोईंग नौकायान के विजेता, उप विजेता व तीसरे स्थान पर रहीं टीमों के खिलाडि़यों को गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल प्रदान किए। इस अवसर पर प्रतियोगिता आयोजन समिति के सचिव आईपीएस आशुतोष प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

मेडल टेली में अभी तक पंजाब पुलिस की टीम आगे है। रोईंग के जिन एक दर्जन मेडल का फैसला हुआ है, उनमें से पंजाब पुलिस दो गोल्ड व एक सिल्वर, आईटीबीपी एवं एसएसबी प्रत्येक एक-एक गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज तथा सीआरपीएफ एक सिल्वर व एक ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रही है।

इन्होंने जीते गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल

 रोईंग 2000 मीटर मेन्‍स सिंगल स्‍कल प्रतिस्पर्धा के गोल्ड मेडल पर पंजाब पुलिस के मनदीप सिंह ने कब्जा जमाया। सिल्वर मेडल आईटीबीपी के ग्यारसी लाल और ब्रांज मेडल सीआरपीएफ के रंजीत सिंह ने जीता है। मेन्‍स काक्सलेस पेयर में आईटीबीपी के जाने माने रोईंग खिलाड़ी रूबिन मांगर ने अपने साथी खिलाड़ी रोहित कुमार के साथ मिलकर गोल्ड जीता है। इस प्रतिस्पार्धा में सिल्वर मेडल सीआरपीएफ के तरसेम सिंह व श्री गुरमेज सिंह एवं ब्रान्ज मेडल पर एसएसबी के मंजीत सिंह व गुरदेव ने कब्जा जमाया।

इसी तरह मेन्स डबल स्‍कल का गोल्ड मेडल एसएसबी के श्री सुरेन्द्र सिंह परमार व इमरत सिंह, सिल्वर मेडल पंजाब पुलिस के प्रतिपाल सिंह व श्री सुखदीप सिंह एवं ब्रॉन्ज मेडल का खिताब बीएसएफ के मिथुन जी मोहन व सतनाम सिंह ने जीता है। मेन्स काक्सलेस फोर नौकायान के गोल्‍ड मेडल पर पंजाब पुलिस के सर्वश्री मंगल सिंह, नवदीप सिंह, गुरकंवल सिंह व सरबजीत सिंह ने कब्‍जा जमाया। इस प्रतिस्‍पर्धा का सिल्‍वर मेडल एसएसबी के सर्वश्री कुलदीप सहदेव, गुलशन कुमार, अंकित व विश्‍वजीत सहदेव ने जीता। ब्रॉन्‍ज मेडल आईटीबीपी के सर्वश्री धर्मेन्‍दर कुमार, नितेश कुमार लाल, मनोहर लाल व सुनिल प्रजापति के खाते में आया है। 

प्रतियोगिता के दूसरे दिन कयाकिंग-केनोईंग हीट में भी विभिन्‍न राज्‍येां के पुलिस बल व केन्‍द्रीय बलों की टीमों के पैडलर ने खूब दम-खम दिखाया। यह प्रतिस्‍पार्धाएं जारी हैं, इन विजेताओं का फैसला अगले दिनों में होगा।

180 पदक एवं आधा दर्जन ट्रॉफियों के लिए हो रहे हैं कड़े मुकाबले

गत 12 दिसंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलने वाली अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्ट्स प्रतियोगिता में शामिल कयाकिंग, केनोईंग व रोईंग की विभिन्‍न स्‍पर्धाएं आयोजित हो रही हैं। प्रतियोगिता में केन्‍द्रीय बलों सहित 19 राज्‍यों की पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की टीमों के 344खिलाड़ी हिस्‍सा ले रहे हैं। इन खिलाडि़यों में अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर के 50 एवं राष्‍ट्रीय स्‍तर के 220 खिलाड़ी शामिल हैं। प्रतियोगिता में शामिल कयाकिंग, केनोईंग व रोईंग की विभिन्‍न 26 स्‍पर्धाओं में दांव पर लगे 180 पदक एवं विजेता व उपविजेता की आधा दर्जन ट्रॉफियों पर कब्‍जा जमाने के लिए कड़ी स्‍पर्धा देखने को मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today