विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार ने भोपाल समेत सात जिलों के कलेक्टरों को बदल दिया है। गृह मंत्री के रिश्तेदार भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया को हटा दिया गया है तो इंदौर बावड़ी हादसे के बाद नगर निगम इंदौर की कमिश्नर प्रतिभा पाल को विंध्य के रीवा जिले में कलेक्टर बनाकर भेजा गया है। पढ़िये आईएएस अफसरों की प्रशासनिक सर्जरी में कौन प्रभावित हुआ।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव कुछ महीने बाद हैं और उसे देखते हुए सरकार ने पुलिस अधिकारियों के बाद अब आईएएस अफसरों को भी प्रशासनिक जमावट करते हुए 19 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण पदस्थापना गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के रिश्तेदार अविनाश लवानिया को भोपाल जिले से हटाते हुए राज्य शासन ने जल निगम में एमडी बनाकर भेजा है। वहीं, इंदौर में दो दिन पहले हुए बावड़ी हादसे में नगर निगम की जिम्मेदारी को नजरअंदाज करते हुए वहां पदस्थ कमिश्नर प्रतिभा पाल को रीवा जिले का कलेक्टर बनाकर भेजा गया है।
सीएम के अपर सचिव कौशलेंद्र भोपाल कलेक्टर बने महत्वपूर्ण पदस्थापनाओं में भोपाल कलेक्टर की कमान मुख्यमंत्री ने अपने अपर सचिव कौशलेंद्र विक्रम सिंह को दी है। वहीं, ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल को शाजापुर का कलेक्टर बनाया गया है। शाजापुर कलेक्टर मनोज पुष्प को जिले की कमान तो सौंपी गई है लेकिन शाजापुर की तुलना में छोटे जिले नीमच में पदस्थ किया गया है। अविनाश लवानिया के अलावा जिन कलेक्टरों को हटाकर मैदानी पदस्थापना से दूर रखा गया, उनमें मंडला की हर्षिका सिंह, दमोह के एस कृष्ण चैतन्य हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नौसेना दिवस पर कहा है कि हर भारतवासी के लिऐ यह गर्व का अवसर है। समुद्र की विस्तारित सीमाओं तक देश की सुरक्षा के लिए समर्पित नौसेना का समर्पण वंदनीय है। मुख्यमंत्री - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विशेष पहल पर मध्यप्रदेश में - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राजा भोज की नगरी भोपाल में लगभग एक हजार साल पहले बने बड़े तालाब में 'शिकारा नाव' सेवा का शुभारंभ ऐतिहासिक अवसर है। इन नवीन 20 शिकारों के माध्यम से पर्यटक - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय गौरव, क्रांतिसूर्य मामा टंट्या भील के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जननायक टंट्या मामा ने ब्रिटिश हुकूमत के अ - 04/12/2025
Leave a Reply