-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
अब मनासा में वन क्षेत्र में अतिक्रमण, विधायक अतिक्रमणकारियों के पक्ष में सरकारी अमले पर बरसे

बुरहानपुर-लटेरी के बाद मनासा में वन क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों ने वन विभाग के अमले को रोकने का प्रयास किया। इस बार अतिक्रमणकारियों के पक्ष में खुलकर माननीय सामने आ गए। विधायक महोदय ने वन विभाग के अमले को चेतावनी दी कि उन्हें बताए बिना वे कैसे पहुंच गए और डिमार्केशन कैसे कर दिया। पढ़िये वन क्षेत्र के अतिक्रमण हटाने गए सरकारी कर्मचारियों को कैसे लगाई विधायकजी ने फटकार।
मध्य प्रदेश के एक माननीय जंगल में किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने से रोकते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह विधायक महोदय वन विभाग के अमले को यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि जानते नहीं हो, हमारी सरकार है और अतिक्रमण हटाने आने के पहले मेरी जानकारी में नहीं दी। राजस्व विभाग के अमले को साथ लेकर आए क्या। डिमार्केशन किसके साथ किया। क्या कोई राजस्व विभाग का अमला था। नक्शा लेकर आए हो क्या। वन विभाग का अमले अतिक्रमण हटाने से रोकते हुए विधायक उन्हें ऐसे फटकार लगाई जैसे उन्होंने कोई गुनाह किया हो।
चुनाव नजदीक होने से माननीय के बिगड़े बोल
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही जनप्रतिनिधियों के बिगड़े बोल सुनाई देने लगते हैं. बीजेपी के मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव राव मारू के फॉरेस्ट अफसरों और कर्मचारियों को धमकाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सत्तारूढ़ दल के विधायक मारू वन विभाग के अधिकारियों यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि हमारी सरकार है. आपने बताया क्या ? रेवेन्यू डिपार्टमेंट के कौन लोग आए हैं? आपने डीमरकेशन कराया, रेवेन्यू से कौन अधिकारी आए थे. किसके आदेश से अतिक्रमण हटा रहे हो, धमकी भरे स्वर सुनकर वहां मौजूद रेंजर ने कहा कि सीसीएफ और डीएफओ के आदेश से अतिक्रमण हटा रहे है.
जानें मामला क्या है
यह मामला नीमच वन मंडल के रामपुरा रेंज की है. रेंज की सीमा से सटे गांव भदाना में गांधीसागर बांध निर्माण के बाद विस्थापितों का बसाया गया है. बरसों से यहां ग्रामीण खेती-किसानी कर जीवन यापन कर रहे हैं. वन विभाग ने इसे अतिक्रमण बताकर पूरी पलटन के साथ कार्रवाई के लिए भदाना पहुंची. अतिक्रमण हटाने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. वन विभाग ने अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की तो ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों का कहना था कि वे बरसों से जमीन पर खेती कर रहे और विभाग दंड भी वसूलता है, जिसकी रसीद भी सभी के पास है. फिर भी बिना नोटिस की जा रही कार्रवाई को गलत बताया. ग्रामीणों की सूचना पर दबंग विधायक अनिरुद्ध मारू दल-बल के साथ पहुंच गए. वन विभाग के अफसरों और कर्मचारियों को धमकाने लगे. फिर भाजपा विधायक मारू ने किसी अधिकारी को फोन लगाया और साफ कहा कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति निर्मित हो सकती है. वन विभाग मनमानी कर रहा है. वहीं वन विभाग का कहना है कि ग्रामीणों से दस्तावेज मांगे तो उपलब्ध नहीं करा रहे हैं. हालांकि विधायक के साथ हुई हुज्जत के बाद वन अमला बैरंग लौट गया.
नीमच में 3000 हेक्टेयर वन भूमि कब्जे में
नीमच में लंबे समय से डीएफओ का पद खाली है. यहां का प्रभार शाजापुर डीएफओ मयंक चांडीवाल को दिया गया है. प्रभारी डीएफओ का कहना है कि ग्रामीणों ने रामपुरा रेंज की लगभग 60 हेक्टेयर वन भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है. डीएफओ के अनुसार नीमच वन मंडल में कुल 140000 हेक्टेयर वन भूमि है, जिसमें से लगभग 3000 हेक्टेयर वन भूमि कब्जे में है. हमें बरसात के पहले कब्जे हटाने हैं. इसी कड़ी में वन विभाग अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए रामपुरा रेंज पहुंचा था.

53 हेक्टेयर अतिक्रमण बेदखल
भाजपा विधायक के जाने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने रेंज रामपुरा अंतर्गत कक्ष क्रमांक RF 404 से लगभग *53 हेक्टेयर अतिक्रमण बेदखल किया. अतिक्रमण बेदखली कार्यवाही में उपवन मंडल अधिकारी मनासा आरआर परमार, रेंजर मनासा, सलीम मंसूरी,रेंजर नीमच शरद जाटव,रेंजर रामपुरा गजराज सिंह अहिरवार एवं परिक्षेत्र सहायक तथा एक मौजा पटवारी मौका स्थल पर अतिक्रमण की बेदखली कार्यवाही में उपस्थित रहे.
Posted in: bhopal news, Uncategorized, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश
Tags: bhopal, bhopal breaking news, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, bhopal latest news, bhopal madhya pradesh, bhopal madhya pradesh india, bhopal madhyya pradesh india, bhopal mp, bhopal mp india, bhopal news, Bhopal news headlines, bhopal news hindi, bhopal news in hindi, bhopal news online, bhopal samachar, bhopal today, bhopal viral news, bhopalnews, breaking news, hindi breaking news, MP Breaking news, MP NewsMP Breaking news
Leave a Reply