पंचायत प्रतिनिधियों के असंतोष गुट ने अभी भी आंदोलन को नहीं छोड़ा बल्कि अब वे मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस को धिक्कार दिवस के रूप में मनाने जा रहे हैं। इस गुट के नेता रतलाम जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ व रीवा जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा का कहना है कि अधिकारी तथा कुछ नेता उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से दूर रखने का प्रयास कर रहे हैं। अगर मुख्यमंत्री उनकी बात सुन लेंगे तो वे भी उनसे सहमत होंगे। उनकी मांगें जायज हैं। इन नेताओं ने पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव पर निशाना साधा कि उन्होंने ही उन्हें आंदोलन की राह पर धकेला है। उनसे कई बार मुलाकात की लेकिन वे मांगों का हल केवल मुख्यमंत्री के हाथों में होने की बात कहकर हर बार टाल जाते थे। उनका कहना है कि भार्गव मांगों को अंतर विभागीय कहते हुए सीएम पर सारी जिम्मेदारी टालते रहे जिससे उन्हें आंदोलन की राह पकड़ना पड़ी।
Leave a Reply