झांसी की रानी से गद्दारी किए जाने की वजह से आजादी 100 साल बाद मिली। इस बयान को लेकर अब भाजपा सांसद डॉ. केपी यादव ने सफाई दी है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनके अच्छे संबंध में हैं और जो उन्होंने कहा उसमें किसी का नाम नहीं लिया था।
भाजपा सांसद केपी यादव ने शनिवार को गुना में मां जीजाबाई सम्मान समारोह में कहा था कि आजादी की 75 वर्षगांठ की जगह आज 175वीं वर्षगांठ मनाई जा रही थी, अगर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के साथ गद्दारी नहीं की गई होती। यादव के इस बयान के बाद जब वीडियो वायरल हुआ और समाचार पत्रों-सोशल मीडिया में सुर्खियां बनीं तो उन्होंने भोपाल में भाजपा कार्यालय पहुंचकर मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर की मौजूदगी में सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनका कोई ऐसा इरादा नहीं था। जहां तक सिंधिया जी की बात है, उनसे अच्छे संबंध हैं। मैंने किसी का नाम नहीं लिया है और किसी को आहत करने का उद्देश्य नहीं था। यादव ने कहा कि वे उनका सम्मान करते हैं और कहीं भी ऐसा कुछ नहीं है।
Leave a Reply