रैना आज गुमसुम और दुखी दिखाई दिए। इसकी वजह उन्होंने खुद ही मंच पर अपने संक्षिप्त भाषण मेें भी बयां कर दी। रैना ने कहा कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के हाथों मिली हार से वे काफी दुखी हैं।
शिक्षण संस्थाओं के समूह आरकेडीएफ की यूनिवर्सिटी में संग्राम 2015 के उद्घाटन के लिए पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के अहम सदस्य सुरेश रैना का जबरदस्त स्वागत किया गया। उन्हें देखने के लिए यूनिवर्सिटी मे छात्र और छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी। उन्हें बमुश्किल स्कॉड के सहारे आयोजनस्थल तक ले जाया गया।
रैना आज गुमसुम और दुखी दिखाई दिए। इसकी वजह उन्होंने खुद ही मंच पर अपने संक्षिप्त भाषण मेें भी बयां कर दी। रैना ने कहा कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के हाथों मिली हार से वे काफी दुखी हैं। उन्होंने यहां आने का वादा कर दिया था, इसलिए आए हैं, नहीं तो उनकी बिलकुल भी इच्छा नहीं थी। उन्होंने भीड़ की फरमाइश पर एक फिल्मी गीत को भी गुनगुनाकर सुनाया। इस मौके पर आरकेडीएफ ग्रुपी के चेयरमेन आरके कपूर भी मौजूद थे।
Leave a Reply