मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश प र आज से प्रदेश के आला अफसर गांव-गांव पहुंचकर किसानों के दुख दर्दों को सुन रहे हैं। उनकी समस्याओं और परेशानियों को समझने के बाद राज्य सरकार उसके हिसाब से किसानों को राहत देने की कार्ययोजना बनाई जाएगी।
राजधानी भोपाल के तारासेवनिया के पास भुगनिया गांव में अपर मुख्य सचिव गृह बीपी सिंह पहुंचे। उस गांव के ही नहीं आसपास ग्रामों के किसान भी वहां जमा हुए थे। सिंह ने उनकी समस्याओं को सुनने के बाद आश्वास्त किया कि सरकार उनके साथ है। जल्द ही उनको राहत उपलब्ध कराई जाएगी। अपर मुख्य सचिव व एपीसी पीसी मीना भी हरदा जिले के सिंगौन गांव में पहुंचे और वे गांव में किसानों के साथ जमीन पर ही बैठ गए। वहीं चौपाल लगाते हुए किसानों से चर्चा की और उनकी फसल की स्थिति के बारे में पूछा। बताया कि कम पानी वाली फसलों को भी लें जिससे भविष्य में नुकसान की संभावना कम हो।
डीजीपी सुरेंद्र सिंह राजगढ़ जिले के कुरावर के पास मानपुरा गांव में पहुंचे और वहां से वे बैरसिया गांव गए। दोनों स्थानों पर उन्होंने जनचौपाल लगाई। किसानों से उनकी परेशानियों को जाना। गुना में उर्मिल और नीलम ने आरोन के भदौर व मधुसूदनगढ़ में किसानों के साथ जनचौपाल लगाई। प्रमुख सचिव एसएन मिश्रा ने सेंधवा में किसानों के दुखों को सुना और उन्हें ढांढस बांधा कि जल्द ही उन्हें सरकार सहायता उपलब्ध कराएगी।
एडीजी पीएस फलणीकर लालबर्रा की चिल्लोद ग्राम पंचायत में जनचौपाल लेने पहुंचे। वहीं आईएएस अधिकारी सीमा शर्मा नरसिंहपुर के साईंखेड़ा के पास पीपरपानी में जनचौपाल लेने पहुंची।
Leave a Reply