अपनी राजनीतिक मां, भाजपा के दूध की लाज रखने में कोई कसर नहीं छोडूंगाः शिवराज सिंह

उपस्थित विधायकों को संबोधित करते हुए श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि मैं कई सालों से पार्टी का एक सामान्य कार्यकता रहा हूं। ये इसी पार्टी में होता है कि बिना किसी राजनीतिक और पारिवारिक पृष्ठभूमि के एक साधारण कार्यकर्ता को भी नेतृत्व करने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि मैं मुझ पर विश्वास प्रकट करने के लिये हमारे लोकप्रिय नेता श्री नरेंद्र मोदी जी, गृहमंत्री श्री अमित शाह जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगतप्रकाश नड्डा जी, पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों और सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करता हूं।

चौहान ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि हम परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे। हम जानते हैं पिछली सरकार पूरे प्रदेश को तबाह करके गई है। लेकिन अब हम शासन की शैली में बदलाव करेंगे और हमारे फैसले तथा हमारा काम बोलेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता, विधायक और सभी लोग मिलकर एक परिवार की तरह काम करेंगे और पिछली सरकार ने जो तबाही की है, उससे निकालकर प्रदेश को विकास की दिशा में ले जाएंगे, जनकल्याण का इतिहास रचेंगे। उन्होंने कहा कि आज मैं यह वचन देना चाहता हूं कि जान भले ही चली जाए, जो विश्वास पार्टी ने, आप लोगों ने जताया है, इस विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा। आइये, एक नई शुरुआत करें।
सबसे बड़ी चुनौती कोरोना वायरस, इसे खत्म करके ही चैन की सांस लेंगे
श्री चौहान ने कहा कि आज समय उत्सव मनाने का नहीं है, परिस्थितियां इसकी इजाजत नहीं देतीं। आज सबसे बड़ी चुनोती कोरोना वायरस की है और ये समय तत्काल काम में जुटने का समय है। इसलिए मैं सभी से आग्रह करता हूं कि कोई उत्सव न मनाएं, घरों से निकलें। श्री चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस के संकट के प्रति हमारे प्रधानमंत्री जी ने जो तड़प दिखाई है, हमें उन भावनाओं से जुड़ना है। इस संकट का मुकाबला करने के लिए संपर्क की श्रृंखला को तोड़ना है। उन्होंने कहा कि इस संकट का मुकाबला करने के लिए मैं शपथग्रहण के बाद सीधे अपने कार्यालय पहुंच रहा हूं। इसके बाद हम सब अपने-अपने क्षेत्र की जनता को जागरूक करने का काम करेंगे और इस महामारी को समाप्त करके ही चैन की सांस लेंगे।
सब मिलकर समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता करेंगेः विष्णुदत्त शर्मा
पार्टी विधायकों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक राष्ट्रीय महामंत्री श्री अरूण सिंह एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधायक दल का चुनाव संपन्न कराया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाने में अपना योगदान देने वाले पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवराजसिंह चौहान को विधायक दल के नेता के रूप में चुनकर केन्द्रीय नेतृत्व एवं विधायक दल ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि अब हम सब मिलकर समाज की अंतिम पंक्ति में मौजूद अंतिम व्यक्ति की चिंता करेंगे।
त्रस्त जनता पूछती थी-कब आएगी भाजपा की सरकारः गोपाल भार्गव
बैठक में उपस्थित विधायकों को संबोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी कांग्रेसी सरकार ने हमारे कार्यकर्ताओं, विधायकों और जनप्रतिनिधियों के साथ बदले की भावना से काम किया। प्रदेश में भ्रष्टाचार, तबादले सहित अनेकों ऐसे जनविरोधी कार्य हुए जिसको प्रदेश की जनता ने देखा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता जब प्रदेश की जनसभाओं में पहुंचते थे, वहां यही चर्चाएं होती थीं कि भाजपा सरकार कब आयेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के रवैये को देखते हुए ही मैंने विगत डेढ वर्षों में वल्लभ भवन में पैर नहीं रखा। लेकिन अब वो सरकार विदा हो गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एकमात्र संकल्प जनता की सेवा करना है और अब यही हमारा उद्देश्य होगा। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के रूप में विपरीत परिस्थितियों में विधायकों द्वारा किये सहयोग के लिये, साथ देने के लिये उन्हें धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today