प्रसिद्ध भजन गायक 65 साल के अनूप जलोटा अपने से 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड 29 की जसलीन माथरू के साथ शादी करने जा रहे हैं। वे तीन साल से उसके साथ लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं।
अनूप जलोटा पहली शादी सोनाली सेठ से हुई, जो तलाक लेने के बाद गायक और तब उनके तबला वादक रूप कुमार राठौड़ की पत्नी बन गईं.
इसके बाद बीना भाटिया से उन्होंने ब्याह रचाया। मगर उस रिश्ते की परिणती भी तलाक में हुई। तीसरी शादी उन्होंने पूर्व पीएम आई के गुजराल की भांजी और डायरेक्टर शेखर कपूर की पहली पत्नी मेधा गुजराल से की। साल 2014 में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया।
फिर ये इजरायल की मॉडल रीना के साथ लिव इन मे रहे। फिर एक सर्विया की मॉडल के साथ लिव इन मे रहे । बाद में 29 साल की जशलीन मथारू के साथ लिव इन मे रहने के बाद शादी करने जा रहे है ।
Leave a Reply