मध्य प्रदेश सरकार का एक दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर दो करोड़ 57 लाख 17 हजार 777 रुपए में बिकने जा रहा है। यह हेलीकॉप्टर फरवरी 2002 में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमें मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल भी सवार थीं और वे बाल-बाल बच गई थीं। इसमें जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक राजेंद्र सिंह राजपूत व कांग्रेस नेता राधाकृष्ण मालवीय भी थे। रघुवंशी को गंभीर चोट आई थी और वे आज भी सहारे से ही आते-जाते हैं।
मध्य प्रदेश सरकार का हेलीकॉप्टर बैल 430 जिस कंपनी था उसने इसका निर्माण ही बंद कर दिया है। दुर्घटना के बाद अब यह हेलीकॉप्टर उड़ान भरने लायक भी नहीं बचा है। सरकार इसे बेचने के लिए लंबे समय से प्रयास कर रही थी और टेंडर भी किए थे। इसमें एक कंपनी ने हेलीकॉप्टर, उसके स्पेयर्स व स्पेयर्स इंजन को खरीदने के लिए दो करोड़ 57 लाख 17 हजार 777 रुपए का प्रस्ताव दिया था। कैबिनेट ने आज इसकी मंजूरी भी दे दी है।
Leave a Reply