-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
अनुदान की बंदरबाट, सीताशरण-रघुनंदन शर्मा तक को मिला तो राशि लेने मामूली नाम-पते बदले

मध्य प्रदेश में संस्कृति विभाग से अनुदान की बंदरबाट मची है। दो साल में 316 संस्थाओं ने 10 हजार से लेकर साढ़े सात लाख तक का अनुदान दिया गया। इस सूची में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबूलाल गौर समर्थक पूर्व पार्षद और उमा भारती के भाजपा छोड़कर अपनी पार्टी बनाने व सवर्ण समाज पार्टी से उनके साथ जाने वाले पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी व तिवारी कांग्रेस बनने पर नौकरी छोड़कर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अर्जुन सिंह के साथ जाने और फिर भाजपा ज्वाइन करने वाले राजेश भदौरिया जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। कुछ लोगों ने अलग-अलग संस्थाओं के नाम से पतों में मामूली बदलाव दिखाकर अनुदान लेने से परहेज नहीं किया। पढ़िये अनुदान की बंदरबाट पर यह रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश सरकार संस्कृति संचालनालय के माध्यम से सांस्कृतिक, साहित्यिक और शैक्षणिक गतिविधियों में लगी संस्थाओं को अनुदान देती है। इस अनुदान को पाने के लिए कुछ संस्थाओं के पदाधिकारी अलग-अलग नाम-पते का इस्तेमाल कर सरकारी राशि को लेने से नहीं चूकते हैं। अनुदान लेने वालों में कई असरदार लोगों के नाम भी सूची में शामिल हैं। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के प्रश्न के लिखित जवाब में सरकार ने संस्कृति संचालनालय द्वारा 2021-22 व 2022-23 में दिए गए अनुदान की सूची दी है जिसमें यह तथ्य सामने आया है।
सीताशरण ने खुद की तो आलोक शर्मा ने पिता की संस्था को दिलाया अनुदान
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा का नाम भी अनुदान लेने वालों की सूची में है। इन्होंने 2021-2023 में नर्मदा आव्हान सेवा समिति के अध्यक्ष की हैसियत से 75 हजार रुपए का अनुदान लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबूलाल गौर के समर्थक भोपाल के पूर्व पार्षद बारेलाल अहिरवार भी श्री संत रविदास सेवा संस्थान के नाम से एक लाख का अनुदान लेने में आगे खड़े हैं। इस कड़ी में भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा का नाम भी है जिन्होंने अपने पिता डॉ. गौरीशंकर शर्मा की संस्था को सरकारी अनुदान दिलाया। इसी कड़ी में तुलसी मानस प्रतिष्ठान जिसके कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा हैं, उन्होंने अपनी संस्थान साढ़े सात लाख का अनुदान दिलाया है। भोपाल के चिकित्सक और समाजसेवी डॉ. जयप्रकाश पालीवाल ने परिकल्पना सोसायटी फॉर मेडिकल एजूकेशन एंड चैरिटेबल हॉस्पिटल के नाम से 10 हजार रुपए का अनुदान लेने में संकोच नहीं किया। इसी तरह डॉ. सत्येंद्र खरे ने कोशिश नाट्य संस्था के नाम से 75 हजार रुपए का अनुदान ले लिया। एक समाचार पत्र के प्रमुख पलाश सुरजन ने मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन के लिए तीन लाख रुपए का अनुदान लिया। इसी तरह भोपाल के मंजर भोपाली ने भी हम एक हैं संस्था के नाम से दस हजार रुपए अनुदान लिया है।
एक व्यक्ति दो संस्था के नाम से अनुदान
संस्कृति संचालनालय से भोपाल के लालघाटी नयापुरा के विजय अग्रवाल ने दो संस्थाओं के माध्यम से तीन लाख रुपए का अनुदान लिया है। अग्रवाल ने अभिनव कला परिषद के नाम से एक लाख तो मधुवन संस्था के नाम से दो लाख का अनुदान लिया है।
एक परिवार ने तीन संस्था के नाम से अनुदान लिया
भोपाल के एक परिवार ने तो तीन अलग-अलग नाम और पते में मामूली बदलाव कर 60 हजार रुपए का अनुदान लिया। अनीता श्रीवास के नाम से यामा आदर्श महिला मंडल समिति को 25 हजार तो रामनारायण श्रीवास की हर्षिता वेलफेयर एंड एजूकेशन सोशल सोसायटी के नाम से 10 हजार और आरएन श्रीवास के नाम से प्रेम बसंत एजूकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन 25 हजार रुपए का अनुदान लिया गया।
एक पता, दो अलग-अलग संस्था व व्यक्ति को अनुदान
भोपाल के 9 सिविल लाइंस विद्या विहार प्रोफेसर्स कॉलोनी के पते में मामूली बदलाव कर दो अलग-अलग नाम के व्यक्ति व संस्था को दो लाख रुपए का संस्कृति संचालनालय से अनुदान दिया गया। डेढ़ लाख का अनुदान कीर्ति बैले एंड परफार्मिंग आर्ट्स के चंद्रमाधव बारिक और 50 हजार रुपए का अनुदान कसौटी बैले एंड परफार्मिंग आर्ट्स के दीपक श्रीवास्तव ने लिया।
चार नेमा को रेतघाट-गिन्नौरी के पते से अनुदान
संस्कृति संचालनालय से अनुदान पाने वाले लोगों में भोपाल के रेतघाट-गिन्नौरी के नेमा सरनेम के चार लोग शामिल हैं। यह इत्तफाक ही है कि इनमें दो के पते एकसमान हैं जिनमें मकान नंबर नहीं हैं तो दो में से एक में केवल मकान नंबर तो एक में मकान नंबर के साथ गली नंबर भी दिया गया है। नेमा सरनेम का एक अन्य नेहरू नगर के पते का व्यक्ति भी है। इन पांच नेमा को संस्कृति संचालनालय से 80 हजार रुपए का अनुदान मिला है। महेश नेमा को जनशक्ति युवा कल्याण महिला एवं बाल विकास समिति, भारती नेमा को मेक्स केयर वेलफेयर सोसायटी, उषा नेमा को प्रशांत दीप शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति उदयपुरा, सोनी नेमा को आधार सोशल वेलफेयर सोसायटी व राहुल नेमा को स्टैंडर्ड महिला मंडल समिति के लिए अनुदान मिला है।
अनुदान पाने वालों में भोपाल के 55 फीसदी
संस्कृति संचालनालय से दो साल में अनुदान पाने वाले 316 लोगों में सबसे ज्यादा करीब 55 फीसदी 174 भोपाल के हैं। इसके बाद ग्वालियर के 30 तो उज्जैन के 17 व इंदौर के 16 और जबलपुर-नर्मदापुरम के सात-सात लोगों को अनुदान मिला है। रीवा के छह, राजगढ़ के पांच, विदिशा, दमोह, सागर, शिवपुरी व मुरैना के चार-चार, दतिया, सीहोर, कटनी, बैतूल, टीकमगढ़ के तीन-तीन, छिदंवाड़ा, रायसेन, रतलाम, बालाघाट व सतना के दो-दो और मंडला, नरसिंहपुर, हरदा, नीमच, श्योपुर, शाजापुर, देवास, उमरिया व भिंड की एक-एक संस्था को अनुदान दिया गया है।
50 हजार या उससे ज्यादा अनुदान पाने वाली संस्थाएं
भोपालः
- डॉ. मोहन तिवारी- मप्र तुलसी साहित्य अकादमी- 70 हजार
- बारेलाल अहिरवार- श्री संत रविदास सेवा संस्थान- एक लाख
- प्रभूदयाल शर्मा- महर्षि अगस्त्य वैदिक संस्थानम- 50 हजार
- रुचि शुक्ला- रंग माध्यम नाट्य संस्था- 50 हजार
- विभा श्रीवास्तव- एकरंग सोशियो कल्चरल सोसायटी- 50 हजार
- रघुनंदन शर्मा- तुलसी मानस प्रतिष्ठान- 75 हजार
- गौरव कुलश्रेष्ठ- श्री रामानंद समिति विद्यालय- तीन लाख
- हीरालाल चटर्जी- सघन सोसायटी फॉर कल्चरल एवं वेलफेयर- 75 हजार
- राकेश कुमार जैन- नवलय- एक लाख 25 हजार
- सुमित द्विवेदी- एकता मप्र शासकीय कर्मचारी रंगमंच- 75 हजार
- गोपाल दुबे- भूमिका समिति- 75 हजार
- एमबी खान- राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान मंच- 50 हजार
- चंद्रमाधव बारिक- कीर्ति बैले एंड परफार्मिंग आर्ट्स- एक लाख 50 हजार
- पलाश सुरजन- मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन- तीन लाख
- बिशना चौहान- सागर गुंचा नटरंग कल्चरल एवं वेलफेयर सोसायटी- 50 हजार
- हर्षिता मिश्रा- नव नृत्य नाट्य संस्था- एक लाख 50 हजार
- दीपक श्रीवास्तव- कसौटी बैले एंड परफार्मिंग आर्ट्स- 50 हजार
- मुकेश कुमार मिश्रा- दत्तोपंत ठेंगड़ी शोध संस्थान- पांच लाख 50 हजार
- माधुरी श्रीवास्तव- मानसी जन कल्याण एवं जीव उत्थान समिति- 50 हजार
- बालेंद्र सिंह- हम थियेटर ग्रुप- 75 हजार
- अजीत हर्षे- यमन एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स समिति- 50 हजार
- पुरुषोत्तम सप्रे- मध्य प्रदेश मराठी साहित्य संघ- एक लाख
- रविलाल सांगड़े- त्रिशा नाट्य एवं लोक कला साहित्य समिति- 50 हजार
- सज्जन लाल ब्रह्मभट्ट- कला समय संस्कृति शिक्षा एवं समाज सेवा समिति- एक लाख 50 हजार
- बीएस तिवारी- मंडप- एक लाख
26 अखिलेश दुबे- मनोरमा एजूकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी- एक लाख - डॉ. गौरीशंकर शर्मा- अखिल भारतीय संस्था कला मंदिर- 75 हजार
- विजय अग्रवाल- अभिनव कला परिषद और मधुबन- तीन लाख
- मनोज नायर- शेडो कल्चर एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी- 75 हजार
- सुनीता जैन- स्वरांजलि कल्चरल सोशल वेलफेयर सोसायटी- 50 हजार
- अनीता सक्सेना- हिंदी लेखिका संघ- 65 हजार
- डॉ. रामवल्लभ आचार्य- मध्य प्रदेश लेखक संघ- एक लाख 50 हजार
- के दामोदर राव- नाद चैतन्य समिति- 75 हजार
- अनामिका अवस्थी- अनन्या विकास एवं जागरूका संस्था समिति- एक लाख
- रमेश श्रीवास्तव- बैठक- द आर्ट हाउस सोसायटी- 50 हजार
- अपेक्षा आयचित- समर्थ जनकल्याण समिति- 50 हजार
- तनवीर अहमद- द रिफ्लेक्शन एंड वेलफेयर सोसायटी- 50 हजार
- वैशाली गुप्ता- अर्ध्य कला समिति- 75 हजार
- सुश्री माया- चिल्ड्रन थियेटर अकादमी- 75 हजार
- बसंत निरगुणे- लोक गुंजन नाट्य संस्था- 60 हजार
- मृदुला भारद्वाज- त्रिकर्षि नाट्य संस्था- एक लाख
- रामराव वामनकर- दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय- 50 हजार
- सत्येंद्र खरे- कोशिश नाट्य संस्था- 75 हजार
- रवि चौधरी- रंगकृति नाट्य संस्था- 75 हजार
- अमिताभ पांडेय- आत्मीय संस्था- 50 हजार
- डॉ. कपिल तिवारी- रंग संचार- एक लाख 50 हजार
- सुखदेव प्रसाद दुबे- मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति- तीन लाख
नर्मदापुरम - डॉ. अतुल सेठ- भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास- दो लाख 50 हजार
- डॉ. सीताशरण शर्मा- नर्मदा आव्हान सेवा समिति- 75 हजार
- भूपेंद्र एस चौधरी- साथी जनशिक्षण एवं संस्कृति समिति- 75 हजार
कटनी - योगेश पांडेय- श्री शंकर सरस्वती शिक्षा समिति- 50 हजार
रायसेन - राजेश तिवारी- विंग्स सोसायटी फॉर परफार्मिंग आर्ट्स कल्चरल समिति- 50 हजार
रतलाम - रामेश्वर लाल शर्मा- डॉ. शिवमंगल सिंह सुमन स्मृति शोध संस्थान- 75 हजार
बालाघाट - रूपकुमार बनवाले- नूतन कला निकेतन- 75 हजार
- प्रभू कवाड़े- स्वागवाले परफार्मिंग आर्ट्स एंड सोशल वर्कर समिति- 50 हजार
उज्जैन - केशव राय- मालवा रंगमंच समिति- 75 हजार
- प्रेम कुमार सेन- मालव लोक कला केंद्र- 50 हजार
- अशोक वक्त- रंग उत्सव- 75 हजार
देवास - कैलाश नारायण पांडेय- नित्यम फाउंडेशन- एक लाख
इंदौर - श्रीनिवास कुटुम्बले- सानद न्यास- सात लाख
- श्रीमती स्नेहिल मिलिंद महाजन- मुक्त संवाद साहित्यिक समिति- तीन लाख
- कामना सिंह- छोटी खजरानी महिला एवं बाल कल्याण समिति- एक लाख
- अनिल अवस्थी- निराला शिक्षा समिति- सात लाख
- सुरेश गावड़े- लता दीनानाथ मंगेश्कर ग्रामोफोन रिकॉर्ड संग्रहालय- 50 हजार
- श्रुति शर्मा- वरदा कला संस्थान- एक लाख
ग्वालियर - श्याम श्रीवास्तव- श्री रामसेवक बुंदेली साहित्य एवंं संस्कृति परिषद- 50 हजार
- डॉ. कुमार संजीव- मध्य भारीय हिंदी साहित्य सभा- 75 हजार
- एलसी गुप्ता- अनंत आस्था कला एवं शिक्षा समिति- 50 हजार
- डॉ. राजेश लेखी- सृजन सारथी सांस्कृतिक शैक्षणिक एवं लोक कल्याण समिति- 50 हजार
उमरिया - दुखीलाल दाहिया- संदेश नाट्य मंच (रंगमंडल)- 50 हजार
सतना - इंद्रवती शुक्ला- प्रांतीय जागरूकता संस्थान- 50 हजार
रीवा - चंद्रकांता मिश्रा- मंडप सांस्कृतिक शिक्षा कला केंद्र- 50 हजार
- लक्ष्मण तिवारी- नंद शिक्षा एवं जन कल्याण संस्थान- 50 हजार
दमोह - पं. रामचरण तिवारी- उत्थान साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था- 50 हजार
शिवपुरी - डॉ. अशोक सिंह बेडिया- बेडिया समाज सुधार संघ- 75 हजार
जबलपुर - डॉ. जयंत तनकीवाले- महाराष्ट्र शिक्षण मंडल- एक लाख 50 हजार
- विनय शर्मा- नाट्य लोक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था- दो लाख
- हनुमंत किशोर शर्मा- नृत्यांजलि कथक केंद्र- एक लाख
Posted in: bhopal news, Uncategorized, आपकी आवाज, हमारी कलम, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश
Tags: bhopal breaking news, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, bhopal latest news, bhopal madhya pradesh, bhopal madhya pradesh india, bhopal madhyya pradesh india, bhopal mp india, Bhopal news headlines, bhopal news hindi, bhopal news in hindi, bhopal news online, bhopal viral news, breaking news, hindi breaking news, MP Breaking news, MP News MP Breaking news bhopal news latest news in hindi bhopal bhopal today Bhopal News In Hindi Bhopal news headlines Bhopal Breaking News MP Political news, MP NewsMP Breaking news
Leave a Reply