मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा में अतिथि विद्वानों के पंजीयन की प्रक्रिया एकबार फिर शुरू की गई है लेकिन पूर्व से शिक्षण कार्य कर रहे अतिथि विद्वानों ने इस प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। अतिथि विद्वानों को शुरू हुई प्रक्रिया पर क्या है एतराज जानिये।
अतिथि विद्वानों को लेकर लेकर कमलनाथ सरकार के समय तत्कालीन कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सड़क पर उतरने का वादा किया था और कमलनाथ ने उन्हें उतरने को कह दिया था। इसके बाद हाल ही में इन अतिथि विद्वानों से कमलनाथ खुद मिले थे और उनकी मांगों के निराकरण को लेकर आश्वासन दिया था। इस बीच अब शिवराज सरकार ने अतिथि विद्वानों की पंजीयन प्रक्रिया शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश को लेकर अतिथि विद्वानों में नाराजगी दिखाई दे रही है।
अतिथि विद्वानों को यह है एतराज अतिथि विद्वान महासंघ/मोर्चा के प्रदेश मिडिया प्रभारी डॉ आशीष पांडेय ने सरकार की पंजीयन प्रक्रिया को लेकर मोर्चे की ओर से नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि करीब 250 फालेन आउट अतिथि विद्वानों को दोबारा पंजीयन करना होगा जबकि उनको लेकर कोई नीति बनाई जाना था। इसके साथ सरकार ने आश्वास्त किया था कि अतिथि विद्वानों को नियमित किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं करके पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे मध्य प्रदेश के अतिथि विद्वानों के मौके कम हो जाएंगे और फालेन आउट अतिथि शिक्षक भी वरिष्ठता-अनुभव के बावजूद रह जाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नौसेना दिवस पर कहा है कि हर भारतवासी के लिऐ यह गर्व का अवसर है। समुद्र की विस्तारित सीमाओं तक देश की सुरक्षा के लिए समर्पित नौसेना का समर्पण वंदनीय है। मुख्यमंत्री - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विशेष पहल पर मध्यप्रदेश में - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राजा भोज की नगरी भोपाल में लगभग एक हजार साल पहले बने बड़े तालाब में 'शिकारा नाव' सेवा का शुभारंभ ऐतिहासिक अवसर है। इन नवीन 20 शिकारों के माध्यम से पर्यटक - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय गौरव, क्रांतिसूर्य मामा टंट्या भील के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जननायक टंट्या मामा ने ब्रिटिश हुकूमत के अ - 04/12/2025
Leave a Reply