राजधानी के अरेरा हिल्स स्थित भौमिक एवं खनिकर्म संचालनालय (खनिज संचालनालय) के सामने आज सुबह जमकर हंगामा हुआ। ये हंगामा यहां भर्ती के लिए बुलाए गए प्रत्याशियों ने अपात्र करार दिए जाने के बाद किया। संचालनालय के अफसरों का कहना है कि संशोधित विज्ञापन प्रकाशित नहीं होने से यह स्थिति बनी क्योंकि उसमें सभी शर्तें दी गई थीं और वहीं प्रत्याशियों का आरोप है कि शर्तें ऐनवक्त पर बदली गईं। संचालनालय के अधिकारी यह स्पष्टीकरण देते रहे कि उन्होंने तीन पेज का विज्ञापन दिया था लेकिन समाचार पत्र ने केवल दो पेज प्रकाशित किए। इसके बाद संशोधित विज्ञापन भी दिया लेकिन वह अखबार में प्रकाशित नहीं हो सका। अब जिन प्रत्याशियों को विज्ञापन के कारण अपात्र करार दिया है उन्हें आने-जाने का किराया दिया जाएगा। बताया जाता है कि खनिज संचालनालय में तृतीय श्रेणी के तीन पदों की भर्ती के लिए पिछले दिनों विज्ञापन देकर आज वॉक इन इंटरव्यू में प्रत्याशियों को बुलाया गया था।
Leave a Reply