मध्य प्रदेश में थियेटर आर्टिस्ट से फिल्म का सफर तय करने वाले अबीर अली की आज अक्षय कुमार के साथ सेल्फी फिल्म रिलीज हुई है। थियेटर, वेब सीरिज करने के बाद अबीर की यह पहली फिल्म है और इसमें वे अक्षय कुमार को प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में इंटरड्यूज कराते हुए सड़क कार में सैर कराते दिखाई दे रहे हैं। अबीर को इस फिल्म से जैसी उम्मीद थी, पहले दिन उससे वे बेहद खुश नजर आए।
अबीर अली भोपाल के रहने वाले हैं और उन्होंने कैम्पियन स्कूल से पढ़ाई के बाद ग्रेजुएशन करके एमबीए किया है। सेल्फी फिल्म आज रिलीज हुई है, जिसमें वे अक्षय कुमार से प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में रूबरू होते हैं। भोपाल पहुंचने पर उन्हें रिसीव करने से लेकर यहां की सड़कों पर अक्षय को अपनी कार में सैर कराते हैं। अक्षय के फर्राटा ड्राइविंग के बजाय वे डरते हुए ड्राइविंग करते नजर आते हैं। इस दौरान उनके बीच काफी संवाद भी हुआ। अबीर बताते हैं कि इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीद थी और उस उम्मीद से कहीं ज्यादा रिस्पांस फिल्म को मिला है। आज रात को उन्होंने अपनी फिल्म को पर्दे पर देखी। अबीर की मां कीर्ति चतुर्वेदी हैं जो तेज तर्रार रिपोर्टर रही हैं और अभी भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर (बीएमएचआरसी) में जनसंपर्क अधिकारी हैं। ऐसा रहा है अभिनय का सफर अबीर के अभिनय की शुरुआत थियेटर आर्टिस्ट से हुई। जवाहर बाल भवन में ड्रामा वर्कशॉप में अभिनय किया। कई नाटकों और थियेटर ग्रुप्स कारवां व रंगमाध्यम में भी अभिनय किया। अबीर ने वूट चैनल और सोनी लिव की दो वेब सीरिज में भी काम किया। वूट चैनल में इलीगल सीजन टू में रिपोर्टर की भूमिका की तो सोनी लिव में वे व्हिसल ब्लोअर में डॉक्टर के रूप में दिखाई दिए थे। यू-ट्यूब पर दो का चेंज शार्ट मूवी भी बनाई।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि स्वामी विवेकानंद की यह भविष्यवाणी कि 21वीं सदी भारत की होगी, आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में साकार होती दिखाई दे रही है। प्रत्येक वैश्व - 19/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह बल 'आपदा सेवा सदैव सर्वत्र' के पावन ध्येय क - 19/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने त्याग, बलिदान और पराक्रम के प्रतीक, महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देश भक्ति एवं शौर्य के अनंत प्रेरणा - 19/01/2026
समाधान योजना 2025-26 के प्रथम चरण में अब तक 653 करोड़ 60 लाख रूपये मूल राशि जमा हुई है। साथ ही 281 करोड़ 54 लाख रूपये का सरचार्ज माफ किया गया है। योजना में 12 लाख 77 हजार 753 उपभोक्ताओं ने पंजीयन - 19/01/2026
Leave a Reply