मध्य प्रदेश में थियेटर आर्टिस्ट से फिल्म का सफर तय करने वाले अबीर अली की आज अक्षय कुमार के साथ सेल्फी फिल्म रिलीज हुई है। थियेटर, वेब सीरिज करने के बाद अबीर की यह पहली फिल्म है और इसमें वे अक्षय कुमार को प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में इंटरड्यूज कराते हुए सड़क कार में सैर कराते दिखाई दे रहे हैं। अबीर को इस फिल्म से जैसी उम्मीद थी, पहले दिन उससे वे बेहद खुश नजर आए।
अबीर अली भोपाल के रहने वाले हैं और उन्होंने कैम्पियन स्कूल से पढ़ाई के बाद ग्रेजुएशन करके एमबीए किया है। सेल्फी फिल्म आज रिलीज हुई है, जिसमें वे अक्षय कुमार से प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में रूबरू होते हैं। भोपाल पहुंचने पर उन्हें रिसीव करने से लेकर यहां की सड़कों पर अक्षय को अपनी कार में सैर कराते हैं। अक्षय के फर्राटा ड्राइविंग के बजाय वे डरते हुए ड्राइविंग करते नजर आते हैं। इस दौरान उनके बीच काफी संवाद भी हुआ। अबीर बताते हैं कि इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीद थी और उस उम्मीद से कहीं ज्यादा रिस्पांस फिल्म को मिला है। आज रात को उन्होंने अपनी फिल्म को पर्दे पर देखी। अबीर की मां कीर्ति चतुर्वेदी हैं जो तेज तर्रार रिपोर्टर रही हैं और अभी भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर (बीएमएचआरसी) में जनसंपर्क अधिकारी हैं। ऐसा रहा है अभिनय का सफर अबीर के अभिनय की शुरुआत थियेटर आर्टिस्ट से हुई। जवाहर बाल भवन में ड्रामा वर्कशॉप में अभिनय किया। कई नाटकों और थियेटर ग्रुप्स कारवां व रंगमाध्यम में भी अभिनय किया। अबीर ने वूट चैनल और सोनी लिव की दो वेब सीरिज में भी काम किया। वूट चैनल में इलीगल सीजन टू में रिपोर्टर की भूमिका की तो सोनी लिव में वे व्हिसल ब्लोअर में डॉक्टर के रूप में दिखाई दिए थे। यू-ट्यूब पर दो का चेंज शार्ट मूवी भी बनाई।
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापितउच्चतम मूल्यों और आदर्शों को आत्मसात करते हुए, उनके जन्मदिवस 25 दिसंबर से एक दिन पूर्व बुधवार को पुलिस मुख्यालय में सुशासन दिव - 24/12/2025
वीर बाल दिवस का राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम 26 दिसम्बर, 2025 को दोपहर 12:30 बजे भारत मण्डपम नई दिल्ली में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में महिला ए - 24/12/2025
भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर बुधवार को सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग नरेला विधानसभा अंतर्गत हर - 24/12/2025
मध्यप्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक बिजली की मांग का नया रिकार्ड 24 दिसंबर को प्रात: 10.43 बजे उस समय बना जब विद्युत की शीर्ष मांग साढे 19 हजार मेगावाट के आंकड़े को पार करती हुई आज तक के शीर्ष शि - 24/12/2025
Leave a Reply