-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं को भी मिलेगी सरकारी नौकरी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में व्यक्तिगत अथवा टीम स्पर्धा में पदक विजेताओं को भी सरकारी नौकरी मिलेगी। श्री चौहान आज मेजर ध्यानचन्द स्डेडियम में आयोजित अखिल भारतीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया महिला गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने टूर्नामेंट की प्रथम चार स्थान पाने वाली टीमों को एक-एक लाख रूपये की अतिरिक्त धन राशि और विभिन्न श्रेणियों के बेस्ट खिलाड़ियों को 25-25 हजार रूपये की धन राशि का पुरस्कार पृथक से देने की घोषणा की। समापन अवसर पर हुए फायनल मैच में इंडियन रेल्वे महिला हॉकी टीम ने मध्यप्रदेश महिला हॉकी अकादमी ग्वालियर टीम को 4 के मुकाबले एक गोल से पराजित कर महापौर ट्रॉफी विजेता का गौरव हासिल किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जिंदगी खेलों के बिना अधूरी है। जिंदगी को खेल मानकर जीना, जिंदगी को आसान बना देता है। उन्होंने पालकों का आव्हान किया कि बच्चों को मन लगाकर पढ़ने और खेलने के लिये प्रोत्साहित करें। बच्चे मन लगाकर खूब पढ़ें और खूब खेलें। प्रदेश की सरकार उनका पूरा ध्यान रखेगी। उन्होंने राजमाता सिंधिया की स्मृति में प्रतियोगिता आयोजन की पहल की सराहना की। विजेता, उपविजेता टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये मुख्यमंत्री ने बधाई दी और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा टूर्नामेंट के पुरस्कारों का वितरण किया।
महापौर श्री आलोक शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन 2 से 10 दिसम्बर तक मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में किया गया। इसमें देश की 16 उत्कृष्ट महिला हॉकी टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता अवधि में कुल 28 मैच खेले गये।
Posted in: मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal khabar, khabar bhopal
Leave a Reply