बुरहानपुर के अंडर ट्रांसफर डीएफओ अनुपम शर्मा के सामने जंगल काटने वाले करीब सवा सौ अतिक्रमणकारियों ने आज आत्मसमर्पण कर दिया। इन लोगों ने शपथ भी ली कि वे अब जंगल नहीं काटेंगे और न ही किसी बाहरी व्यक्ति को जंगल काटने देंगे। इनके अलावा वन विभाग की टीम ने निमसेठी जंगल कटाई करने वाले सात मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि बुरहानपुर के निमसेठी जंगलों में अवैध कटाई और अतिक्रमण की कोशिश करने वाले सात मुख्य आरोपियों रामलाल पिता कालू, ज्ञानसिंग पिता कोटवार, शोभाराम पिता भारसिंह, दूल्हेसिंह पिता रेमसिंग, नरसिंह पिता प्रताप, लीला पिता बिनाज्या और आपसिंह पिता दलसिंग को आज गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ वन अधिकार अधिनियम 1927 के तहत कार्रवाई की गई।
वन विभाग के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण
निमसेठी, हीरापुर, मुर्गाबड़ी और छिरवा के जिन ग्रामीणों ने जंगल पर कब्जा कर अतिक्रमण किया था, उनमें से करीब सवा सौ ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इन लोगों ने वन अमले के सामने कुल्हाड़ियां भी सौंपी और शपथ ली कि आइंदा अब वे कभी भी जंगल की कटाई नहीं करेंगे व न ही किसी बाहरी व्यक्ति को जंगल काटने देंगे। आत्मसमर्पण की इस प्रक्रिया का डीएफओ शर्मा, नेपानगर उपवनमंडलाधिकारी अनिल विश्वकर्मा ने मार्गदर्शन किया और उनके मार्गदर्शन में नावरा परिक्षेत्र अधिकारी सीताराम नर्गेश के नेतृत्व में टीम ने पूरी कार्रवाई की।
Leave a Reply