निष्ठा विद्युत मित्र योजना शुरू

अब मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए निष्ठा विद्युत मित्र योजना शुरू की गयी है। यह योजना कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी 16 जिलों की सभी ग्राम पंचायतों में लागू कर दी गई है। योजना ग्राम पंचायत स्तर के उपभोक्ताओं एवं विद्युत वितरण कंपनी के मध्य एक सेतु की तरह काम करेगी। इस योजना के द्वारा बिजली कंपनी के राजस्व में वृद्धि होगी साथ ही विद्युत के अवैध उपयोग की रोकथाम के साथ-साथ नए कनेक्शन भी दिए जा सकेंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर महिला स्व-सहायता समूह की महिलाएँ निष्ठा विद्युत मित्र सेवक के रूप में जानी जाएंगी और उनको आय का नया स्त्रोत भी मिलेगा।

योजना में प्रोत्साहन राशिअर्द्धवार्षिक गणना के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में स्व-सहायता समूह द्वारा अधिक वसूली गई राशि पर 15 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि।नवीन सिंगल फेस कनेक्शन जारी करवाने पर 50 रूपये प्रति कनेक्शन प्रोत्साहन राशि।3 फेस सिंचाई पंप कनेक्शन जारी करवाने पर 200 रूपये प्रति कनेक्शन प्रोत्साहन राशि।अन्य थ्री फेस कनेक्शन जारी करवाने पर 100 रूपये प्रति कनेक्शन प्रोत्साहन राशि (सिंचाई पंप को छोड़कर)।बिजली चोरी की सूचना देने पर प्रकरण सही पाए जाने पर तथा बिल की राशि प्राप्त होने पर 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि।

निष्ठा विद्युत मित्र योजना में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा उपभोक्ताओं को ऑनलाइन अथवा UPAY App के माध्यम से बिल भुगतान के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही ऑनलाइन भुगतान के लिए परामर्श भी दिया जाएगा। निष्ठा विद्युत मित्र समूह द्वारा त्रुटिपूर्ण देयकों की शिकायतों का निराकरण, उपभोक्ताओं के बंद/खराब मीटरों की शिकायतों का निराकरण, नए कनेक्शन ऑनलाइन प्रक्रिया से देने के साथ ही बिजली चोरी की रोकथाम और बिजली के अवैध और अवैधानिक उपयोग की सूचना का काम भी महिलाओं के समूह द्वारा किया जाएगा।

कंपनी द्वारा योजना का शुभारंभ सीहोर जिले से शुरू कर दिया गया है। योजना के अंतर्गत निष्ठा विद्युत मित्र सुश्री आकृति राठौर ने 200 एवं सुश्री मोनिका जैन ने 1000 रूपये का विद्युत देयक सफलता पूर्वक कंपनी के खाते में जमा कराया है। उन्होंने 50 से अधिक उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान के लिए प्रेरित कर उनके मोबाइल में कंपनी के UPAY App को डाउनलोड करवाया।

गौरतलब है कि कंपनी द्वारा पूरे कंपनी कार्यक्षेत्र में महिला सशक्तिकरण एवं उपभोक्ता सेवा की दिशा में निर्णय लिया है कि कंपनी कार्यक्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतों की महिलाओं को निर्धारित योग्यता अनुसार निष्ठा विद्युत मित्र के रूप में चयन कर प्रशिक्षित किया जायेगा। उन्हें निश्चित मानदेय दिये जाने के साथ ही बकाया वसूली, नवीन सिंगल/थ्री फेस कनेक्शन एवं बिजली चोरी पकड़वाने के लिए प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today