-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
दुर्गा पूजा, दिवाली एवं छठ पर्व पर, दादर से गोरखपुर व बलिया स्पेशल ट्रेनें

रेल प्रशासन द्वारा दुर्गापूजा, दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए दादर से गोरखपुर और बलिया के बीच दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। दादर-गोरखपुर के मध्य सप्ताह में चार दिन तथा दादर-बलिया के बीच सप्ताह में तीन दिन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जो भोपाल मण्डल के हरदा, इटारसी, रानी कमलापति एवं बीना स्टेशन से होकर गुजरेंगी।
दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर तक 18 ट्रिप में प्रति मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को दादर स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 01.05 बजे हरदा पहुँचकर, 01.07 बजे हरदा से प्रस्थान कर, 02.25 बजे इटारसी पहुँचकर, 02.35 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 04.00 बजे रानी कमलापति पहुँचकर, 04.05 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर, 06.45 बजे बीना पहुँचकर, 06.50 बजे बीना से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 02.45 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन एक नवंबर तक 18 ट्रिप में प्रति सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से 14.25 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 11.40 बजे बीना पहुँचकर, 11.45 बजे बीना से प्रस्थान कर, 13.45 बजे रानी कमलापति पहुँचकर, 13.55 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर, 15.15 बजे इटारसी पहुँचकर, 15.25 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 16.18 बजे हरदा पहुँचकर,16.20 बजे हरदा से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 03.35 बजे दादर स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी के हाल्ट-
रास्ते में यह गाड़ी कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल, खजुराहो, महोबा, बाँदा, चित्रकूट, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औनिहार, मऊ, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच कंपोजीशन-
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित 17 कोच रहेंगे।
दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 31अक्टूबर 13 ट्रिप में प्रति सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को दादर स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 01.05 बजे हरदा पहुँचकर, 01.07 बजे हरदा से प्रस्थान कर, 02.25 बजे इटारसी पहुँचकर, 02.35 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 04.00 बजे रानी कमलापति पहुँचकर, 04.05 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर, 06.45 बजे बीना पहुँचकर, 06.50 बजे बीना से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 01.45 बजे बलिया स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दो नवंबर तक 13 ट्रिप में प्रति बुधवार, शुक्रवार, रविवार को बलिया स्टेशन से 15.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 11.40 बजे बीना पहुँचकर, 11.45 बजे बीना से प्रस्थान कर, 13.45 बजे रानी कमलापति पहुँचकर, 13.55 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर, 15.15 बजे इटारसी पहुँचकर, 15.25 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 16.18 बजे हरदा पहुँचकर,16.20 बजे हरदा से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 03.35 बजे दादर स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी के हाल्ट-
रास्ते में यह गाड़ी कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल, खजुराहो, महोबा, बाँदा, चित्रकूट, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औनिहार, मऊ एवं रसड़ा स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच कंपोजीशन-
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित 17 कोच रहेंगे।
Leave a Reply