मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का दूसरा सत्र सात फरवरी से शुरू होगा जो 19 फरवरी तक रहेगा। इसके लिए नौ बैठकें होंगी जिसमें राज्यपाल का अभिभाषण भी होगा। सात से 19 फरवरी के सत्र में चार दिन अवकाश रहेगा। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र में 228 विधायकों की शपथ हुई थी और कुछ दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सोहन वाल्मिक की शपथ हुई थी। पहले सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शपथ हुई थी। दूसरे सत्र में इस बार राज्यपाल का अभिभाषण होगा और उसके बाद औपचारिक रूप से सत्र की शुरुआत होगी। राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव होगा और सरकारी-गैर सरकारी कामकाज संपन्न होंगे। इस बार राज्य सरकार का बजट पेश नहीं होगा।
Leave a Reply