प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह भोपाल प्रवास पर पहुंचे। यहां मध्य प्रदेश की दो वंदे भारत सहित देश के विभिन्न स्थानों पर चलने वाली ऐसी पांच ट्रेनों को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भोपाल की वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले स्कूल के बच्चों से पीएम मोदी मिले और उनके विचारों को जाना। कुछ बच्चों को उनकी कलाकृति पर ऑटोग्राफ भी दिए। पढ़िये पीएम मोदी के इस कार्यक्रम की चित्रमय की रिपोर्ट।
प्रधानमंत्री मोदी भोपाल पहुंचने के बाद सीधे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाए जाने का कार्यक्रम होना था। मध्य प्रदेश को रानी कमलापति-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद दो और ऐसी ट्रेनें आज मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कीं। एक भोपाल-इंदौर तथा दूसरी भोपाल-जबलपुर के बीच चलेगी। वर्चुअली तीन और वंदे भारत एक्सप्रेस को मोदी ने हरी झंडी दिखाई जिनमें से एक गोवा की पहली मडगांव-मुंबई तो दूसरी झारखंड की पहली रांची-पटना और तीसरी कर्नाटक की बंगलुरू-धारवाड़ के बीच चलने वाली ट्रेंने हैं।
बच्चे की पेंटिंग पर ऑटोग्राफ दिए मोदी ने मध्य प्रदेश की जिन दो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई उनमें आज स्कूल के बच्चे यात्रा कर रहे थे। इन बच्चों से मिलने पीएम मोदी ट्रेनें में पहुंचे। यहां उनके विचार जाने और कुछ बच्चों ने अपनी पेंटिंग्स दिखाई। एक बच्चे की पेंटिंग पर पीएम मोदी ने ऑटोग्राफ भी दिए।
स्टेशन पर सीएम ने किया स्वागत रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने स्वागत किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नौसेना दिवस पर कहा है कि हर भारतवासी के लिऐ यह गर्व का अवसर है। समुद्र की विस्तारित सीमाओं तक देश की सुरक्षा के लिए समर्पित नौसेना का समर्पण वंदनीय है। मुख्यमंत्री - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विशेष पहल पर मध्यप्रदेश में - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राजा भोज की नगरी भोपाल में लगभग एक हजार साल पहले बने बड़े तालाब में 'शिकारा नाव' सेवा का शुभारंभ ऐतिहासिक अवसर है। इन नवीन 20 शिकारों के माध्यम से पर्यटक - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय गौरव, क्रांतिसूर्य मामा टंट्या भील के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जननायक टंट्या मामा ने ब्रिटिश हुकूमत के अ - 04/12/2025
Leave a Reply