प्रदेश के होशंगाबाद जिले की पिपरिया तहसील में आज आयकर विभाग ने छापे मारे। गल्ला व्यापारी, रियल स्टेट, ज्वेलर, पेट्रोल पंप संचालक, वेयर हाउस मालिकों के ठिकानों पर छापे से नगर में दहशत का माहौल हो गया। छापे के दौरान पुलिस ने सभी स्थानों पर पहरा देकर बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को रोका।
सूत्रों केअनुसार होशंगाबाद जिले के पिपरिया में आज सुबह अचानक आयकर की कई टीमें एकसाथ पहुंची। पुलिस को साथ लेकर कई ठिकानों पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई शुरू होते ही पुलिस का बाहर पहरा बैठा दिया गया जिससे बाहर का व्यक्ति कोई अंदर न जा सके और भीतर का व्यक्ति बाहर नहीं जा सके। पुलिस का पहरा और बड़ी गाड़ियों से अफसरों की टीम उतरते ही आसपास के व्यापारी व घरों में रहने वाले परिवार भी चौंक गए।
जिन व्यापारियों व कारोबारियों के यहां आयकर की कार्रवाई की गई उनमें ज्वेलर देवीलाल श्यामसुंदर सोनी, अनाज व्यापारी मुकुंद काबरा, पेट्रोल पंप के साथ रियल स्टेट का कारोबार करने वाले रखमीत मलहोत्रा, गोदाम मालिक और अनाज व्यापारी विजीत भट्टर और गल्ला व्यवसायी महेश ट्रेडर्स के मालिक शामिल हैं।












