मध्यप्रदेश के मालवांचल के रतलाम जिले में पाटीदार समाज की पहली महापंचायत हुई जिसमें गुजरात पाटीदार के समाज के आरक्षण आंदोलन के हीरो हार्दिक पटेल ने आव्हान किया कि गुस्से को ताकत बनाएं। आरक्षण के लिए सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ें। अपना हक लें।
रतलाम में हुई महापंचायत में हार्दिक पटेल के आने को लेकर काफी उत्साह था और दावा किया जा रहा था कि इसमें 50 हजार पाटीदार समाज के लोग शामिल होंगे लेकिन वैसी भीड़ महापंचायत में दिखाई नहीं दी। हालांकि पंडाल और मंच की व्यवस्थाएं बहुत ही बड़े आयोजन की थीं।











