मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विद्युत संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने जले एवं खराब ट्रांसफार्मर को सप्ताहभर में बदलने एवं किसानों को स्थाई पंप कनेक्शन देने की कार्य-योजना बनाने के भी निर्देश दिये हैं।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तीनों विद्युत वितरण कंपनियों के सीएमडी से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी लेकर उन्हें व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये, ताकि जनता को कोई परेशानी न हो। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए.पी. श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री मनु श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विवेक अग्रवाल भी उपस्थित थे।