इंदौर में चल रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दूसरे दिन आज नमो ग्लोबल गार्डन में प्रवासी भारतीयों ने भी पौधरोपण किया। प्रवासी भारतीयों द्वारा रोपे गए पौधे की जियो टैगिंग कर उन्हें बारकोड भी प्रदान किए गए। ये प्रवासी भारतीय विदेशों में घर बैठे यहां लगाए अपने पौधों पर नजर रख सकेंगे।
आज सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रवासी भारतीयों ने नमो ग्लोबल गार्डन में पौधरोपण किया। उन्हें बताया गया कि वे इन पौधों पर विदेश में बैठे-बैठे नजर रख सकेंगे। आज लगाए गए सभी पौधों पर क्यूआर कोड लगाया गया है और प्रवासी भारतीय इन क्यूआर कोड को स्कैन कर उनकी स्थिति पर नजर रख सकेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर कहा कि इन पेड़-पौधों से हमने प्रवासी भाइयों को बंधन में बांध लिया जो अटूट बंधन है। नमो ग्लोबल गार्डन प्रवासी भारतीय सम्मेलन की स्मृतियों को याद दिलाता रहेगा और उनके द्वारा लगाए गए पौधों के माध्यम से वे सदा हमने न सिर्फ जुड़े रहेंगे बल्कि मध्य प्रदेश की प्रगति व विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी उनका हमारे से नाता बना रहेगा।
Leave a Reply