मध्य प्रदेश में 22461 नवनियुक्त शिक्षकों को अब दूसरे ही साल में 100 फीसदी वेतन दिए जाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षकों के बीच कही और पिछली कमलनाथ सरकार के फैसले को बदला।
मध्य प्रदेश के नवनियुक्त 22461 शिक्षकों का आज मुख्यमंत्री निवास में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें मुख्यमंत्री चौहान ने गुरू के महत्व को बताया और कहा कि एक शिक्षक अगर ठान ले तो देश में महापुरुषों की श्रृंखला खड़ी कर सकता। उन्हें भी वक्ता बनाने में उनके गुरू का योगदान है। सीएम चौहान ने नवनियुक्त शिक्षकों को कहा कि वे इसे नौकरी और जीवनयापन का साधन मात्र नहीं समझें बल्कि अपने श्रेष्ठ योगदान देने की कोशिश करें।
पिछली सरकार के फैसले को बदला
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पिछली सरकार के फैसले को वे बदल रहे हैं और अब नवनियुक्त शिक्षक को चार साल बाद पूरे 100 प्रतिशत वेतन का हकदार होने के बजाय दूसरे साल से ही 100 फीसदी वेतन मिलने लगेगा। पहले साल नवनियुक्त शिक्षक को 70 फीसदी वेतन मिलेगा और दूसरे साल पूरा वेतन मिलने लगेगा। सरकार के इस फैसले पर प्रदेश अध्यक्ष भाजपा वीडी शर्मा ने कहा कि पिछली कमलनाथ सरकार ने नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन चार साल में 100 प्रतिशत दिए जाने का फैसला किया था और तीन साल तक चरणवार 100 प्रतिशत से कम वेतन देने का फैसला किया था। इसके लिए उन्होंने सीएम चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार देने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में उठाया गया प्रभावी कदम बताया है।
Leave a Reply