मध्य प्रदेश की शिवराज कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री निवास में शनिवार को रात्रिभोज मंत्रियों के टिफिन से हुआ। सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर की मूंगबड़ी तो वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के घर की गट्टे की सब्जी तो उषा ठाकुर व डॉ. प्रभूराम चौधरी के करेले की सब्जी का स्वाद मंत्रियों ने चखा। इस टिफिन पार्टी में सीएम व मंत्रियों की पत्नियां भी शामिल हुईं जिन्होंने अपने हाथों से खुद खाना परोसा। जानिये किसके टिफिन में कौन सी सब्जी थी।
शनिवार की रात को शिवराज कैबिनेट की बैठक सीएम हाउस में हुई जिसके बाद वहीं रात्रिभोजन का आयोजन भी किया गया था। रात्रिभोजन के लिए कोई रसोइया या होटल से बावर्ची नहीं बुलाया गया बल्कि सभी मंत्रियों को अपने-अपने घर की सब्जी व रोटियां टिफिन में लेकर आना था। कैबिनेट खत्म होने से पहले मंत्रियों की पत्नियां वहां अपने घर की सब्जी व रोटियों से भरे टिफिन लेकर पहुंची। मुख्यमंत्री बैठक खत्म होने के बाद अपने घर से टिफिन लेकर आ गए।
सोशल मीडिया पर टिफिन के मैनू वायरल हुए सीएम हाउस के समत्व भवन में टिफिन पार्टी में जब सीएम और मंत्रियों के टिफिन खुले तो उसके मैनू सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। वायरल मैनू के मुताबिक मुख्यमंत्री के टिफिन में वैज पुला, कड़ी, मूंगबड़ी की सब्जी और रोटी निकली तो फायनेंस मिनिस्टर जगदीश देवड़ा के टिफिन में ज्वार की रोटी, लापसी के साथ गट्टे की सब्जी व मटर पनीर था। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के टिफिन में मटर सब्जी, दम आलू, कॉर्न पालक, नमकीन पुड़ी व मिस्सी रोटी तो पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर गोपाल भार्गव के टिफिन में पालक पनीर, दाल मखनी, मिक्स वेज, भिंडी की सब्जी, जीरा राइज, खीर व रोटी पार्ट के लिए आई। मंत्री राजवर्धन सिंह के घर से टिफिन में भिंडी, पनीर, कस्टर्ड, दाल, सलाद, रोटी और चावल, रामखिलावन पटेल के यहां से दाल-रोटी, लौकी की सब्जी, पोरन पुड़ी, टमाटर की चटनी, खीर और जीरा राइज, तुलसी सिलावट के टिफिन में घर से इंदौर के भुट्टा किस, भुट्टे के भजिये, पनीर के भजिये, सलाद व ज्वार की रोटी भेजी गई और प्रभूराम चौधरी के टिफिन में करेले व भिंडी की सब्जियां, सलाद, पापड़, बाजरे की रोटी व आम आया था। महिला मंत्री मीना सिंह अपने टिफिन में वेज पुलाव, पनीर के भजिये, कटहल की सब्जी, पुड़ी पराठा व रोटी तो उषा ठाकुर भरमा करेला, साबूदाने की खिचड़ी, रोटी व पराठा लाईं थीं। मगर सबके लिए पार्टी के बाद मीठे में मंत्री ओपीएस भदौरिया भिंड के पेड़े टिफिन में लेकर आए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को नागपुर स्थित नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान के विभिन्न क्लिनिकल विभागों में जाकर डॉक्टरों और स्टाफ से संवाद किया। मुख्यम - 12/01/2026
जेल विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 के पावन अवसर पर प्रदेश की विभिन्न जेलों में निरुद्ध बंदियों की समय पूर्व रिहाई करने संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। शासन द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता, 1 - 12/01/2026
नगरीय विकास एवं आवास आयुक्त श्री संकेत भोंडवे ने नगर परिषद सोनकच्छ में मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना में अनियमितता पाये जाने पर 3 उपयंत्रियों सहित संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध - 12/01/2026
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जल सुरक्षा, जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के उद्देश्य से स्वच्छ जल अभियान का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 10 जनवरी से किया गया है। अभियान के - 12/01/2026
समाधान योजना 2025-26 के प्रथम चरण की अवधि 31 जनवरी 2026 तक बढ़ा दी गई है। पिछले साल 3 नवंबर से शुरू हुई समाधान योजना 2025-26 में शामिल होकर लाखों बकायादार उपभोक्ताओं ने सौ फीसदी तक छूट का लाभ - 12/01/2026
Leave a Reply