MP की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का ऐलान, इस्तीफा अस्वीकार होने से खफा, अधिकारों के लिए चुनाव लड़ेंगी
Friday, 22 September 2023 7:25 AM adminNo comments
मध्य प्रदेश की महिला डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने राज्य शासन को इस्तीफा स्वीकार नहीं किए जाने पर चुनौती दी है कि अपने और अपने समाज के अधिकार के लिए चुनाव जरूर लड़ेगी. दुनिया की कोई ताकत उन्हे चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकती।
निशा बांगरे ने वीडियो संदेश में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में वे नामांकन भरेंगी और चुनाव लड़ेंगी। इसके बाद भी यदि द्वेष पूर्ण भावना से उऩका नामांकन खारिज किया जाता है या इस्तीफा अस्वीकार करके उन्हें चुनाव लड़ने से रोका जाता है तो वे अपने अधिकारों से वंचित रहकर जीवित रहने से बेहतर मैं आमरण अनशन कर अपने प्राण त्यागना पसंद करूंगी। उनके इस संदेश की गुरुवार को राजनीतिक गलियारों में चर्चा रही और उससे सनसनी फैल गई। बांगरे ने राज्य शासन को चुनौती दी है कि दुनिया की कोई भी ताकत उन्हें चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकती और अगर उनके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई से चुनाव लड़ने से रोका जाता है या परेशान करने की नीयत से इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाता है तो वह आमरण अनशन करके अपने प्राण त्याग देंगी परंतु अपने अधिकारों से समझौता नहीं करेंगी और वैसे जीना पसंद नहीं करेंगी।
बांगरे ने वीडियो मैसेज में कहा कि उन्हें अपने ही घर के उद्घाटन कार्यक्रम में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना में जाने से तथा भगवान बुद्ध की अस्थियों के दर्शन करने से रोका गया है। उन्हें न केवल कार्यक्रम में जाने के लिए अवकाश नहीं दिया गया बल्कि शासन द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने पर कार्रवाई की गई। उन्हें परेशान किया गया है और किया जा रहा है। कार्यक्रम में जाने की अनुमति नहीं मिलने पर इस्तीफा देने के बाद ही कार्यक्रम में सम्मिलित हुई मगर इसके बावजूद शासन के द्वारा पिछली तारीख में उन्हें नोटिस जारी किए गए। एक महीने तक उनके इस्तीफा पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। इसके बाद जब वे न्याय के लिए हाईकोर्ट की शरण में गई तो कोर्ट को भी गुमराह करते हुए शासन ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी जीएडी के सर्कुलर के विपरीत उनके खिलाफ अपने घर के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के कारण विभागीय जांच शुरू कर दिया। फिर उसी जांच का हवाला देकर उनके इस्तीफा को अस्वीकार कर दिया। बांगरे ने कहा है कि इस प्रकार उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से समत्व भवन, मुख्यमंत्री निवास में बोट लाइफस्टाइल, मुम्बई के कोफाउंडर श्री अमन गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारियों ने भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री गुप्ता को जानकार - 11/01/2026
स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रदेश के समस्त विद्यालयों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोप - 11/01/2026
एमएसएमई विभाग द्वारा प्रदेश में स्टार्टअप इकोसिस्टम को सुदृढ़ करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत रविवार को मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट 2026 के पहले दिन का फोकस इन्क्यूबेशन इकोसिस्टम को सुदृढ़ करन - 11/01/2026
मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट 2026 के पहले दिन स्टार्टअप पिचिंग सत्र में राज्य के नवाचारी स्टार्टअप्स को निवेशकों, उद्योग विशेषज्ञों, इनक्यूबेटर्स एवं नीति निर्माताओं के समक्ष अपने विचार और व्यावस - 11/01/2026
मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट 2026 के दूसरे दिन सोमवार को रवींद्र भवन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समिट का शुभारंभ करने के साथ ही प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे। सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श - 11/01/2026
Leave a Reply