बिजली चोरी-बकाया बिजली बिल के आधार पर जिस तरह बिजली कंपनियां सख्ती करती हैं, उसका एक उदाहरण भोपाल में देखने को मिला। यहां शहर के भीतर मजदूरों की एक बस्ती में बिजली कंपनी ट्रांसफार्मर ही निकालकर ले गई। मामला क्षेत्रीय विधायक आरिफ अकील के पास पहुंचा तो उन्होंने इसे मानव अधिकार का मामला बताते हुए राज्य मानव अधिकार आयोग में दस्तक दी है।
भोपाल के पुराने शहर के कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री आरिफ अकील आज राज्य मानव अधिकार आयोग के दफ्तर पहुंचे। वे अपने क्षेत्र की एक मजदूर बस्ती की समस्या लेकर पहुंचे थे। उन्होंने आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी को बताया कि मजदूर नगर से बिजली कंपनी ट्रांसफार्मर ही निकालकर ले गई। आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल से 13 फरवरी तक रिपोर्ट मांगी है। बिजली कंपनी के अधिकारियों से बिजली चोरी, बिजली बिल ज्यादा राशि से संबंधित उपभोक्ताओं के अलावा नियमित रूप से बिजली बिल चुकाने वाले उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई के लिए क्या कार्रवाई की जा रही है, इसकी जानकारी भी चाही है।
Leave a Reply