Category Archives: स्वास्थ

रेशम से दवाईयां बनाने के लिये कार्य प्रारंभ

कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की ‘रेशम से समृद्धि योजना’ में नवाचार किये जा रहे हैं। नर्मदापुरम जिले के रेशम विकास केन्द्र मालाखेड़ी में रेशम से दवाईयों का उत्पादन करने के लिये कार्यवाही तेज कर दी गयी है। यहाँ दवाईयाँ बनाने के लिये गत माह फाई ब्रोहित कंपनी तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, भोपाल के बीच एक अनुबंध हुआ। इस अनुबंध के तहत मालाखेडी रेशम विकास केन्द्र में रेशम के धागे से पॉवडर, क्रीम, सेरी बैंडेज एवं सिजेरियन बैंडेज आदि का निर्माण (उत्पादन) किया जाएगा। रेशम के धागे से दवाईयों के अलावा अन्य प्रकार के उत्पादन करने के प्रयास भी किये जा रहे है। इस दिशा में जरूरी अनुसंधान एवं विकास कार्यों के लिये 50 करोड़ रूपये की आवश्यकता का मांग पत्र राज्य शासन को भेजा गया है।

वितरित होने वाली राशन सामग्री में श्रीअन्न को शामिल किया जाए : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में वितरित होने वाली राशन सामग्री में प्रदेश में उत्पन्न होने वाले ज्वार, बाजरा, रागी जैसे श्रीअन्न को शामिल किया जाए। इसके लिए स्थानीय किसानों से अनाज लेने और प्रक्रिया में स्व-सहायता समूहों को जोड़ने पर विचार किया जाए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिन्हें पर्ची जारी की गई है। वह योजना के लिए पात्र हैं या नहीं इसका भी सर्वे कराया जाए।

कांग्रेस के DNA में किसान विरोध, नेहरू के समय लाल गेहूं खाने को विवश हुआ देशः शिवराज

केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राज्यसभा में कृषि पर हुई चर्चा के बाद शुक्रवार को सदन में अपना वक्तव्य दिया। इस दौरान कृषि मंत्री, कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने तत्कालीन यूपीए सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसानों के साथ हमेशा से ही छल, फरेब और ठगी की है। उन्होंने कहा कि जब हम महाभारत काल में जाते हैं तो हमें भगवान श्रीकृष्ण नजर आते हैं, जबकि विपक्ष को छल-कपट और अधर्म के प्रतीक शकुनि और चौसर का ही ध्यान आता है। श्री चौहान ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश में कृषि के क्षेत्र में निरंतर काम किया जा रहा है। खेती को लाभ का धंधा बनाना है और किसान कल्याण हमारी पहली प्राथमिकता है।

लाड़ली बहनों को 450 रूपये में गैस रिफिल कराएगी सरकारः सीएम मोहन यादव

मध्य प्रदेश सरकार लाड़ली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर रिफिल कराकर देगी। इस योजना का लाभ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना PMUY के समस्त गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं और गैर PMUY अंतर्गत गैस कनेक्शनधारी लाड़ली बहनों को मिलेगा।

बांधों के गेट खुलने पर ग्रामीणों को करें सूचित : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए हैं कि वर्षा काल में प्रदेश में कहीं भी जन हानि न हो, इसके लिए सभी कलेक्टर्स अपने नेतृत्व में जिलों में प्रशासनिक अमले को दायित्व सौंपे। बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्य करे। संबंधित अमला चैतन्य रहे और घटना-दुर्घटना के पूर्व आम जनता को आगाह भी किया जाए। अतिवर्षा या बाढ़ की चुनौती से निपटने के लिए समन्वय में कोई कमी नहीं रहना चाहिए। लोगों की जीवन रक्षा के लिए कहीं सेना की जरूरत हो तो कलेक्टर्स समय पर बताएं।

पत्रकार से राजनेता बने प्रभात झा का देहावसान, उनकी यादों को नेता-पत्रकारों ने अपने-अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर किया शेयर

बिहार में जन्मे लेकिन मध्य प्रदेश को कर्मभूमि बनाने वाले पत्रकार से सफल राजनेता तक पहुंचे प्रभात झा का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन के समाचार के बाद उनसे जुड़ी यादों को पत्रकारों-नेताओं ने अपने-अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया। भाजपा के मीडिया प्रभारी रहे झा से जुड़े कुछ किस्सों व मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी निभाने के अनुभवों को प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल से भी उन्होंने शेयर किया था जिसे एक्स पर अग्रवाल ने लिखा है। पेश है, उनके शब्दों में झा से जुड़ी कुछ यादें।

मुख्यमंत्री यादव का हमीदिया अस्पताल का औचक निरीक्षण, मरीजों से मुलाकात, पूछा हाल

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि “वर्षा काल चल रहा है, वर्षा काल में हमारे जो रेगुलर मरीज आ रहे हैं, वो स्वाभाविक रूप से आयेंगे, लेकिन मरीजों को आने में कोई कठिनाई न हो। डॉ यादव ने कहा कि हमीदिया हॉस्पिटल प्रदेश का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है, जिसकी अपनी क्षमता 2250 बेड की है। अभी करीब 1850 बेड तैयार है। इनमें करीब 1400 मरीज हैं। हमारा हॉस्पिटल का मैनेजमेंट चल रहा है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि इसमें किसी को कठिनाई नहीं आए। कुछ नए काम की दृष्टि से यहां मेरे पास प्रस्ताव भी आए हैं।

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों से सीएम मोहन यादव का वन-टू-वन संवाद

मध्य प्रदेश में निवेश को आमंत्रित करने के लिए जबलपुर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उद्योगपतियों के साथ वन टू वन संवाद किया। प्रदेश में संतुलित और समतापूर्ण विकास की यात्रा को आगे बढ़ाते हुए निवेश और औद्योगिक गतिविधियों के प्रोत्साहन के लिए सीएम के यह प्रयास हैं। उनका कहना है कि राज्य सरकार औद्योगिक गतिविधियों की दिशा में आने वाली सभी प्रक्रियाओं को सरल करते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रही है। निवेश करने वालों के लिए प्रदेश में पर्याप्त लैंड बैंक भी उपलब्ध है। निवेशक और उद्यमी भरोसे के साथ निवेश करें, सरकार उनकी हर संभव मदद के लिए तैयार है। पढ़िये रिपोर्ट।

भू-माफिया से नहीं नेता-अफसरों से पीड़ित रीवा का बुजुर्ग, इच्छा मृत्यु मांग रहा

रीवा में शहर के बीच 94 साल के एक बुजुर्ग का 70 साल पुराना निवास है जिस पर भू माफिया या अपराधियों की नहीं बल्कि नेता और अफसरों की नजर है। मकान से लगे हिस्से पर हाउसिंग बोर्ड पुनर्घनत्वीकरण के तहत काम कर रहा है और पुनर्घनत्वीकरण का काम कर रहे ठेकेदार द्वारा बुजुर्ग के मकान एक हिस्से सहित कुछ अन्य निर्माण को गिरा दिया गया है। इससे बुजुर्ग के घर में कैद जैसी स्थिति बन गई है और बुजुर्ग अब मुलाकात करने वाले पहुंचने वालों से गुहार कर रहा है कि वह इच्छा मृ्त्यु के लिए अनुमति दिला दे। पढ़िये वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र कैलासिया की रिपोर्ट।

घायल टाइगरों को जंगल से रेस्क्यू करने स्पेशल ट्रेन चली, देखिये कहां का है मामला

रेलवे ने भोपाल-बुदनी के बीच ऐसा अनोखा टाइगर रेस्क्यू ऑपरेशन किया जिसमें स्पेशल रेस्क्यू ट्रेन चलाई गई। सीहोर के बुदनी के पास से टाइगर के दो घायल शावकों को इलाज के लिए भोपाल लाने यह स्पेशल ट्रेन चली और करीब साढ़े तीन घंटे के भीतर रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए घायल शावकों को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन लाया गया। पढ़िये इस अनोख रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़ी रोचक जानकारियां।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today