Category Archives: स्वास्थ

भोपाल में बनेगा देश का पहला क्षेत्रीय राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र

भोपाल में देश के पहले क्षेत्रीय राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (क्षेत्रीय एनसीडीसी) की स्थापना की जायेगी। क्षेत्रीय एनसीडीसी केंद्र के लिए भूमि आवंटन के सम्बंध में बैठक की गयी।

महाअभियान में 10 हजार से ज्यादा लगे निःशुल्क कोविड प्रिकॉशन डोज

कोविड-19 टीके के निःशुल्क प्रिकॉशन डोज के लिए बुधवार को महाअभियान चलाया गया । महाअभियान में शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं एवं वार्ड कार्यालयों में निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाया गया। अभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को कोविशील्ड और 15 साल से अधिक आयु के किशोरों को कोवैक्सीन की प्रिकॉशन डोज निःशुल्क लगाई जा रही है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि बुधवार को सम्पन्न महाअभियान में दस हजार से अधिक नागरिकों को नि:शुल्क कोविड प्रिकॉशन डोज लगाए गए ।

भारतीय रेल की रामायण यात्रा 24 अगस्त से फिर पटरी पर दौड़ेगी

भारतीय रेलवे की रामायण यात्रा ट्रेन को एकबार फिर 24 अगस्त से चलाया जा रहा है। भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को जून में चलाया गया था और यात्रियों की विशेष मांग पर इसे दोबारा चलाया जा रहा है। अब यह 18 दिन के बजाय 20 चलेगी।

हक मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल का लोकार्पण

भोपाल शहर के रातीबड रोड पर हक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के लोकार्पण के बाद शहर के नागरिकों को कम शुल्क में बेहतर इलाज की सुविधा मिलना शुरु हो गई है । शहर के समाजसेवी डॉ एमआई हक ने बताया कि पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा और पूर्व प्रोटेम स्पीकर एवं हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने फीता काटकर हास्पिटल का लोकार्पण किया। दोनों ने अस्पताल में मौजूद सुविधाओं को देखा और अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत भी की।

फेस शील्ड लगाए मूंगफली विक्रेता को मंत्री विश्वास सारंग ने गाड़ी रोक कर दिया ईनाम

प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल एम्स में कोरोना उपचार की आज समीक्षा की। जब वे एम्स से लौट रहे थे तो आरआरएल के नजदीक एक मूंगफली विक्रेता राजाराम न केवल मास्क लगाया था बल्कि फेस शिल्ड भी पहना था। उसे देखते ही मंत्री सारंग ने अपनी गाड़ी रुकवाकर उस से नाम पूछा और उसे प्रोत्साहित किया कि वह इसी तरह मास्क और फेस शिल्ड लगाकर मूंगफली बेचे।

बालाघाट-मंडला में घोड़े-बकरी-भेड़ के खाने लायक अनाज राशन की दुकान पर मिला

मध्यप्रदेश में केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्रालय की एक टीम ने जुलाई-अगस्त में चार दिन बालाघाट-मंडला जिले में निरीक्षण किया जिसमें 31 गोदाम और एक राशन की दुकान से नमूने लिए थे। इनकी रिपोर्ट आने पर पता चला कि जो राशन वहां मिला था, वह घोड़े, बकरी और भेड़ के खाने लायक था। मानव जीवन के लिए वह अनाज नुकसान दायक था। इस पर जब कांग्रेस ने बवाल मचाया तो सरकार के कान खड़े हुए और तुरत फुरत गुणवत्ता नियंत्रकों के खिलाफ कार्रवाई कर दी।

होम आइसोलेशन के लिए गाइडलाइन जारी करे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के हर जिले में कोरोना के इलाज की चिन्हित शासकीय अस्पतालों में अच्छी व्यवस्था की गई है। साथ ही कुछ निजी चिकित्सालयों को भी अनुबंधित किया गया है, जहां कोरोना के इलाज की नि:शुल्क व्यवस्था है। बिना लक्षणवाले ऐसे मरीज, जिनके घर में व्यवस्था है, उन्हें “होम आइसोलेशन” में भी रखा जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि “होम आइसोलेशन” के लिए गाइडलाइन जारी की जाएं, जिससे घर पर भी मरीज का अच्छा इलाज एवं पूरी देखभाल हो सके।

कोविड जागरूकता के लिये स्वयंसेवी संगठनों को भी जोड़ें

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाने की जागरूकता के लिये स्वयंसेवी संगठनों और संस्थाओं को जोड़ें। इसके लिये आउट लाइन बनाये और शीघ्र ही उसका इम्पलीमेंटेशन भी करें। समाज के सहयोग से अभियान चलाकर कोरोना के प्रति जागरूकता लायी जा सकती है। इसके लिये अकेला सरकारी तंत्र काफी नहीं है। समाज के विभिन्न वर्गों के व्यक्तियों को इस अभियान से जोड़ा जाए, जिससे लोग इसकी गंभीरता को समझते हुए जगह-जगह संवाद कर जागरूकता के प्रयास करें। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने की समझाइश दें।

रोगी को सड़क पर छोड़ जाने की घटना अमानवीय: चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना मरीज को अस्पताल केबहार छोड़ने की घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए घटना की जाँच के आदेश दिये है। उन्होंने कहा कि यह घटना अमानवीय और निंदनीय है। घटना के दोषी लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।

भोपाल में सेम्पल की रिपोर्ट में 32 कोरोना पॉजिटिव

भोपाल में चिरायु और खुशीराम शर्मा होम्यो चिकित्सालय से 26 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर घर को रवाना होंगे। भोपाल में सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई है उनमें 32 कोरोना के नए मरीज मिले है, इनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today