टपक सिंचाई प्रणाली अपनाकर बड़वानी जिले के पाटी विकासखण्ड के 307 किसान धनवान बन गए हैं। ये किसान परम्परागत खेती के साथ फलों की खेती भी कर रहे हैं। इन किसानों ने खेती को ही लाभ का धंधा प्रमाणित कर दिया है। वन बंधु योजना में प्रदेश का एक मात्र विकासखण्ड पाटी शामिल है।




